आर्मी एरिया में यातायात जागरूकता सेमिनार
। जोधपुर धीरेन्द्र भाटी:-राजेन्द्रसिंह पुलिस आयुक्त जोधपुर के निर्देशानुसार दुर्गाराम चौधरी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात जोधपुर के सुपरविजन में रविन्द्र कुमार बोथरा। सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व जोधपुर के नेतुत्व में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आज बुधवार को यातायात शिक्षा प्रभारी हनुमानसिंह यातायात शिक्षा टीम द्वारा 407 गन मिसाईल रेजिमेन्ट शिकारगढ़ जोधपुर में फैमिली वेलफेयर ऑर्गेनाईजेशन कार्यक्रम के अन्तर्गत यातायात जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। यातायात नियमों की पीपीटी के माध्यम से यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए सडक दुर्घटना होने के कारणों को बताते हुए इसमें कमी लाने हेतु यातायात नियमों की पूर्ण पालना करने की समझाईश की गई। नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की विडियों क्लिप दिखाकर उनके दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी।सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति की तत्काल मदद करने वाले व्यक्ति (गुडसेमेरिटन) हेतु।माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देश, “मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवनरक्षा योजना” बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में लगभग 200 महिलायें उपस्थित रही जिन्हें यातायात नियमों के पेम्पलेटस् वितरित किये गये ।कार्यक्रम के अन्त में श्रीमती रूचि चौहान आवा अध्यक्षा परिवार कल्याण संगठन769 वायु रक्षा ब्रिगेड एवं श्रीमती वनिता शर्मा आवा अध्यक्षा परिवार कल्याण संगठन 407गन मिसाईल रेजिमेन्ट द्वारा उपस्थित सभी सहभागी महिलायों द्वारा यातायात नियमों की पूर्ण पालना करने का विश्वास दिलाते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।