सांखला बने राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष।
::–रिपोर्ट र्चित्रेश बोहरा-:-अखिल भारतीय स्वधर्म महासभा (ट्रस्ट) में भगवान सिंह सांखला को राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष टीकमचन्द परिहार ने बताया कि भगवान सिंह सांखला बहुत लम्बे समय से राजनीतिक व समाजिक सेवा में बहुत ही ईमानदारी के साथ बड़े स्तर पर अपनी टिम के साथ सेवा का कार्य करते आ रहे हैं।सांखला के कोरोना काल एवं लम्पी बिमारी व बेजुबानों पशु पक्षियों व ईत्यादि में सेवा के कार्य को देखते हुए जोधपुर जिला कलेक्टर द्वारा व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर केबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल द्वारा प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित भी किया गया। अखिल भारतीय स्वधर्म महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि भगवान सिंह सांखला एक जांबाज सिपाही की तरह कार्य करते हुए पुरे प्रदेश में नए लोगों व युवाओं को जोड़कर महासभा संगठन में मजबुती प्रदान करेंगे