संभागीय आयुक्त ने किया सेखाला क्षेत्र का निरीक्षण
टॉप न्यूज
संभागीय आयुक्त ने किया सेखाला क्षेत्र का निरीक्षण
। रात्रि चौपाल में सुनी आमजन की समस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिए। जोधपुर, धीरेन्द्र भाटी:-16 जुलाई। संभागीय आयुक्त बी. एल. मेहरा सोमवार को सेखाला क्षेत्र के निरीक्षण पर रहे। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन, केतुकला में निर्माणाधीन 33 केवी जीएसएस, तहसील कार्यालय, सेखला में पौधारोपण एवं अन्नपूर्णा रसोई ग्राम पंचायत सेखाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जल जीवन मिशन के कार्य का किया निरीक्षण संभागीय आयुक्त मेहरा ने जवाहर नगर पंचायत की भीलों की ढाणी में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे पेयजल स्कीम के कार्यों का औचक निरीक्षण किया तथा गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने कार्य के तहत काम लिए जा रही सीमेन्ट, गिट्टी एवं पाइप के गेज इत्यादि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल जीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता की निरंतर जांच करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निर्माणाधीन 33 केवी जीएसएस कार्यों को देखा। मेहरा ने केतुकला में जोधपुर विद्युत वितरण निगम के निर्माणाधीन 33 केवी जीएसएस के कार्यों की प्रगति को देखा और विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली, उन्होंने उपभोक्ताओं की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए, ताकि आमजन को तुरंत राहत मिल सके। तहसील कार्यालय सेखला में किया पौधारोपण संभागीय आयुक्त मेहरा ने तहसील कार्यालय सेखाला में पौधारोपण कर आमजन से अधिक से अधिक पौधारोपण की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री की मंशानुसार एक पौधा मां के नाम अभियान से जुड़ कर इस महाअभियान में आप सभी भागीदार बनें। साथ ही, हर व्यक्ति को एक-एक पौधा लगाने की अपील की। अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा।इस दौरान मेहरा ने ग्राम पंचायत सेखाला में स्थित अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कार्यरत कार्मिकों को भोजन थाली की गुणवत्ता और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने साप्ताहिक मेनू, टोकन व्यवस्था पेयजल व्यवस्था, किचन व मेस का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मेहरा ने कहा कि राज्य सरकार ने गरीबों को सस्ता भोजन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इस रसोई केंद्र की शुरुआत की है। इसमें जरूरतमंद लोगों को गुणवत्ता युक्त खाना मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। रात्रि चौपाल में सुनी आमजन की समस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश। संभागीय आयुक्त मेहरा ने सेखाला की ग्राम पंचायत केतुकला में रात्रि चौपाल कर आमजन की समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा से संबधित अपनी समस्याओं, खाद्य सुरक्षा के पात्र व अपात्र परिवारों के नाम जुड़वाने एवं हटवाने, किसानों के मुआवजा से संबंधित मामले सहित अन्य समस्याओं की और सभी का ध्यान आकृष्ट किया। मेहरा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही उचित एवं त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। तथा रात्रि विश्राम बालेसर स्थित डाक बंगला में किया।निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर पहलाद सहाय नागा सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।