E-Paperhttps://newsjanawaz.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

सारथी यूथ फाउंडेशन का स्नेहन मिलन व कार्यशाला का आयोजन

टॉप न्यूज

सारथी यूथ फाउंडेशन का स्नेहन मिलन व कार्यशाला का आयोजन

सारथी यूथ फाउंडेशन का स्नेहन मिलन व कार्यशाला का आयोजन
सारथी यूथ फाउंडेशन का स्नेहन मिलन व कार्यशाला का आयोजन

।                                                सारथी यूथ फाउंडेशन संस्थापक व अध्यक्ष देवेन्द्र गहलोत ने बताया की फाउंडेशन परिवार का होटल मारवाड़़ एक्सीलेंसी मे सभी कार्यकर्ता व सदस्यों का स्नेहमिलन व कार्यशाला का आयोजन किया गया इस आयोजन मे फाउंडेशन परिवार के सभी सदस्यों ने डांस, सिंगिग, खेल ओर भी मनोरंजन का कार्यक्रम रखा गया ओर बेहतर प्रस्तुति देने वालो को फाउंडेशन द्वारा उपहार भेट किया गया।फाउंडेशन जिलाध्यक्ष पुजा सुराणा ने बताया की इस आयोजन मे फाउंडेशन द्वारा रविवार सेवा दिवस मिशन शुरू किया गया ओर जो सदस्य इस मिशन मे हमेशा तन, मन, धन से सहयोग करके सेवा कार्य करते है उन सभी का सम्मान किया गया सुराणा ने बताया की रविवार सेवा दिवस मिशन की शुरुआत 31 दिसम्बर 2023 को शुरू कि गई है जो रविवार को वृद्वाआश्रम, अनाथालय, मनबुद्धि, नेत्रहीन, विकलांग बच्चों छात्रों की सेवा करना, गौसेवा, वानर सेवा, वस्त्रदान आदि क्षेत्र मे रविवार को सेवा कार्य करके रविवार सेवा दिवस मनाया जाता है सुराणा ने आमजन से अपील की है की आप भी अधिक से अधिक इस पुण्य सेवा कार्य से जुडे फाउंडेशन के हेल्पलाइन वाट्सएप नम्बर 8384970970 पर मैसेज करे ओर अधिक से अधिक संख्या मे इस मिशन से जुडे।फाउंडेशन वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस. के. पुरोहित व महासचिव लखपत परिहार ने बताया की इस आयोजन मे मुख्य अतिथि संपत सैन (आबकारी निरीक्षक जोधपुर) द्वारा रविवार सेवा दिवस से जुडे गोरीशंकर सोनगरा, मंजू जैन, डॉ. राकेश वशिष्ठ, रंजन दईया, भानुप्रताप सिंह, महेन्द्र सिंह ईन्दा, पुनम भाटी, एडवोकेट युगल टाक, अशोक चितारा, विजयलक्ष्मी हर्ष, हेमा भाटी, गीता लाडवानी, सुरेन्द्र तोमर, दिलीप कुमार पंवार, रामनारायण थिरोदा, तुलछाराम परिहार, राहुल चौहान, कुसुम सेन, भावना जैन, अंजली चेनानी, प्रणव कछ्वाहा, अभिषेक टाक, आशाकवंर जोधा, नरेन्द्र सिंह राठौड़, मंजू शर्मा, अभिलाषा टाक, सुरजमल पंवार, मुरली सोनी, दिव्या शुक्ला, अभयसिंह राठौड़, इन सभी का अवॉर्ड देकर सम्मान किया गया फाउंडेशन उपाध्यक्ष राधिका कानुंगा व सचिव संदीप शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया व कार्यक्रम मे मंच संचालन सुनील चारण ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!