जीनगर समाज कुड़ी भगतासनी,मधुबन ,बासनी, संगरिया, झालामंड के निवासियों द्वारा संयुक्त महासभा समिति ट्रस्ट जोधपुर के पदाधिकारीओ का किया सम्मान
टॉप न्यूज
जीनगर समाज कुड़ी भगतासनी,मधुबन ,बासनी, संगरिया, झालामंड के निवासियों द्वारा संयुक्त महासभा समिति ट्रस्ट जोधपुर के पदाधिकारीओ का किया सम्मान
। जीनगर समाज संयुक्त महासभा के पदाधिकारी अध्यक्ष जानकीदास जी चौहान ,महासचिव नेमीचंद जी जीनगर ,कोषाध्यक्ष लता जी चौहान
एवं मेहमान श्री रमेश जी पंवार,श्री प्रकाश जी सोनगरा श्री हरीश जी गुजर आप सभी का जीनगर समाज कुड़ी भगतासनी,मधुबन, बासनी,संगरिया ,झालामंड निवासियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत सम्मानित किया। कार्यक्रम में बातचीत के दौरान जीनगर समाज जोधपुर के सामाजिक कार्यों के उत्थान में सभी मिलकर कार्य करेंगे चर्चाएं की गई। समिति के पदाधिकारीओ ने रखी कुर्सियों को हटाकर बिछी दरी पर बैठकर एक परिवार की तरह एक जाजम पर महिला एवं पुरुष सभी ने मिलकर एक दूसरे से बातें की। स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित श्री रामकिशन जी चौहान, श्री नंदकिशोर जी चौहान, श्री दिनेश जी आसेरी, श्री विनोद कुमार जी पंवार, श्री दयाराम जी सोनगरा, श्री गौरी शंकर जी सोलंकी, श्री ताराचंद जी सोलंकी,कैलाश जी चौहान, श्री रनीश जी परमार, श्री विक्रम जी आसेरी, महिला शक्ति मे श्रीमती आनंद कौर चौहान,श्रीमती सरोज चौहान,श्रीमती कंचन देवी आसेरी,श्रीमती पुष्पा पंवार, मौजूद रहे।