जोधपुर रा ईका समाज की यह मांग नाम शुद्धिकरण को लेकर पूर्ण नही की गई तो जल्द ही राईका बाग रेलवे-स्टेशन पर भूख हड़ताल पर बैठेगा
समाज
जोधपुर रा ईका समाज की यह मांग नाम शुद्धिकरण को लेकर पूर्ण नही की गई तो जल्द ही राईका बाग रेलवे-स्टेशन पर भूख हड़ताल पर बैठेगा
। जोधपुर धीरेन्द्र भाटी:- राईका बाग रेलवे स्टेशन के नाम में शुद्धिकरण को लेकर 1 जुलाई 2024 को जोधपुर में हुए राईका बाग आंदोलन के बाद रेलवे के उच्च अधिकारियों द्वारा 15 दिवस का समय मांगा गया था किंतु आज तक कोई कार्यवाही इस नाम शुद्धिकरण के संदर्भ में न होने के कारण इस आंदोलन के आयोजकों का 9 सदस्य प्रतिनिधिमंडल लाल सिंह राइका की अध्यक्षता में महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर से मुलाकात कर नाम शुद्धिकरण के बारे में अब तक की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी लेने पहुंचे। देश के प्रथम ऊंट के दूध से बने प्रोडक्ट के लिए विख्यात मूफी कैफे जयपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में लाल सिंह राईका ने बताया कि आज उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक से मुलाकात की। जब महाप्रबंधक को राइका बाग रेलवे स्टेशन के नाम शुद्धिकरण के बारे में पूछा गया किंतु आश्चर्य की बात थी कि महाप्रबंधक महोदय को इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं थी। लाल सिंह राईका और डॉ. सुखराम राईका द्वारा राईका बाग रेलवे स्टेशन के नाम से संबंधित पुख्ता तथ्य प्रस्तुत किए गए जिसे महाप्रबंधक महोदय ने भी स्वीकार किया और समाज के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए इस संबंध में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। साथी लाल सिंह राईका ने बतायाकि जोधपुर रेलवे अधिकारी द्वारा जोधपुर कलेक्टर के समक्ष नाम शुद्धिकरण के लिए 15 दिन लिखित में मांगे थे। महाप्रबंधक महोदय ने बताया कि इस समय सीमा में कार्य नहीं हो सकता है तथा इसके लिए कोई समय सीमा तय नहीं की जा सकती । तत्पश्चात लाल सिंह राईका ने बताया कि यदि 15 जुलाई तक नाम शुद्धिकरण नहीं किया गया तो 17 जुलाई को पूरा भाई का समाज जोधपुर में पुनः महापंचायत करके आंदोलन को जारी रखेगा। साथ ही झालाराम जी राईका ने कड़े शब्दों में रेलवे के चेतावनी देते हुए बताया कि यदि रायका समाज की यह मांग नाम शुद्धिकरण को लेकर पूर्ण नहीं की गई तो जल्द ही राईका समाज राईका बाग रेलवे स्टेशन पर भूख हड़ताल पर बैठेगा। इस प्रतिनिधि मंडल में झालाराम राईका, भरत सराधना, दो सुखराम राईका सूबेदार किसना राम राईका, कैप्टन ओमप्रकाश राईका, भीकू सिंह राईका, सुल्तान सिंह राईका सदस्य मौजूद थे।