घर से दुकान पर दूध लेने निकला व्यक्ति 8 दिन से घर नहीं लौटा
गुमशुदा
घर से दुकान पर दूध लेने निकला व्यक्ति 8 दिन से घर नहीं लौटा
। जोधपुर। धीरेन्द्र भाटी:-बनाड़ थाना क्षेत्र के श्रीयादे नगर में रहने वाले 43 वर्षीय व्यक्ति आज से 8 दिन पूर्व सुबह घर से दूध लेने के लिए निकला था जो आज तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने बनाड़ पुलिस थाने में व्यक्ति के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है ।लापता हुए व्यक्ति के भाई खेमाराम प्रजापत ने बताया कि 23 जून की सुबह हीरालाल प्रजापत घर पर यह कहकर निकला था कि वह दूध लेकर आ रहा है उसके बाद वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई परंतु वह कहीं नहीं मिला आसपास ,पड़ोस, रिश्तेदारों में पूछताछ करने के बाद भी कोई पता नहीं लगा तो लापता हुए हीरालाल की गुमशुदा की रिपोर्ट बनाड़ पुलिस थाने में दी गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर हीरालाल की तलाश की जा रही है।हीरालाल ने घर से निकलते समय सफेद कमीज नीले रंग का लोअर पहना हुआ था जिसकी लंबाई 5 फुट 3 इंच रंग गेहुआ है हीरालाल के भाई खेमाराम प्रजापत ने सार्वजनिक रूप से निवेदन किया है कि मेरे भाई कि जिस किसी को भी कोई भी सूचना हो तो कृपया बनाड़ पुलिस थाने में देने का कष्ट करें।