अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक
टॉप न्यूज
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक। मंगलवार, जोधपुर।धीरेन्द्र भाटी:- 10वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन को लेकर जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। अग्रवाल ने योग दिवस के नोडल अधिकारी एवं आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक अशोक कुमार मित्तल से अब तक की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी लेते हुए, सभी विभागों के अधिकारी एवं कार्मिकों को योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निर्देशित किया।उपनिदेशक एवं नोडल अधिकारी डॉ. मित्तल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के लिए विस्तृत प्रस्तुतिकरण प्रस्तुत किया। इस दौरान जिला कलक्टर श्री अग्रवाल ने सभी विभागों को समन्वय करते हुए 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को भव्य एवं सुव्यवस्थित सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए। योगा अभ्यास में दिखा उत्साह दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व योगा अभ्यास के सातवें दिन आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक एवं उपनिदेशक नोडल अधिकारी ने प्रातः काल राजकीय उम्मीद स्टेडियम पंहुच कर योग सत्र का जायजा लिया। योग को लेकर आमजन में उत्साह देखा गया। सातवें दिन उम्मेद स्टेडियम में योग प्रोटोकॉल का अभ्यास डॉक्टर गोपाल नारायण शर्मा के निर्देशन में मुख्य योग प्रदर्शन डॉ. रामलाल, राजकीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी प्रभारी जोधपुर एवं प्रीति खोखर ने करवाया।