नंदवान गांव के सुमेर बेनीवाल का राष्ट्रीय सॉफ्ट-बेसबाल टीम में चयन
खेल
नंदवान गांव के सुमेर बेनीवाल का राष्ट्रीय सॉफ्ट-बेसबाल टीम में चयन
नंदवान गांव के सुमेर बेनीवाल का राष्ट्रीय सॉफ्ट-बेसबाल टीम में चयन जोधपुर ,धीरेन्द्र भाटी:- लुणी तहसील में नन्दवान गांव के सुमेर बेनीवाल का भारतीय सॉफ्ट-बेसबॉल टीम में चयन हुआ है । किसान परिवार में जन्मे सुमेर बेनीवाल ने कड़ी महेनत और नियमित अभ्यास से अब तक 8 बार राजस्थान की टीम का प्रतिनिधित्व कर सॉफ्टबॉल और बेसबॉल खेला । बेनीवाल 2018 , 2020 व 2024 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुका है अब एक बार फिर भारतीय टीम में चयन हुआ हैं । सुमेर बेनीवालआगामी 20 जून से 23 जून तक पोखरा नेपाल में होने इंडो-नेपाल सॉफ्ट-बेसबॉल सीरीज में भाग लेंगे । पोखरा में होने वाले टूर्नामेंट में कई देशों की टीमें भाग लेगी । भारती टीम में चयन होने पर नन्दवान सरपंच विमला बेनीवाल , रमेश सिंह राजपुरोहित , भवानी शंकर नायक , अमृत गौड़ , राणाराम गहलोत , पारस ऐम्पा , सोनाराम भाम्भू , हड़मानाराम मोठड़ा , हंसराज भाम्भू आदि ग्रामीणों ने बधाई देकर के खुशी जाहिर की ।