E-Paperhttps://newsjanawaz.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

शहीद भांभू का पार्थिव देह 7.30 बजे पहुंचेगा उत्तरलाई एयरबेस

जय-हिंद

शहीद भांभू का पार्थिव देह 7.30 बजे पहुंचेगा उत्तरलाई एयरबेस

शहीद भांभू का पार्थिव देह 7.30 बजे पहुंचेगा उत्तरलाई एयरबेस
शहीद भांभू का पार्थिव देह 7.30 बजे पहुंचेगा उत्तरलाई एयरबेस

।                                               _ पूर्व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री के प्रयासों से विशेष विमान से पहुंचेगा पार्थिव देह।                          बायतु _भंवरलाल बरवड़:-  उत्तर प्रदेश के गोरख पुर क्षेत्र में एक सड़क हादसे में शहीद वायु सैनिक श्रवण कुमार भांभू निवासी निम्बानियों की ढाणी माडपुरा बरवाला का पार्थिव देह सोमवार शाम 7.30 बजे विशेष विमान से उत्तरलाई एयरबेस स्टेशन पहुंचेगा जहां उन्हें वायु सेना के अधिकारियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा। उसके बाद पार्थिव देह को संभवतया मिल्ट्री स्टेशन जालीपा रखवाया जा सकता है। मंगलवार को सैनिक सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। गौरतलब है कि वायु सेना का जवान शहीद श्रवण कुमार भांभू आसाम के तेजपुर में में कार्यरत था जो अपने परिवार के साथ गांव आ रहा था ऐसे में उत्तर प्रदेश के गोरख पुर के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया। हंस मुख, होनहार व सेवा भावी था श्रवण कुमार _ क्षेत्र के माडपुरा बरवाला निवासी श्रवण कुमार भांभू का वायु सेना में चयन पांच छह साल पहले ही हुआ था। वायु सेना में शामिल होने के बाद छुट्टी काटने के लिए जब भी घर आता था तब किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में बढ़ _चढ़ कर भाग लेता था। हंसमुख व मिलनसार प्रवृति का होने के साथ साथ सभी का चहेता भी था।कैलाश चौधरी के प्रयास लाए रंग _ शहीद श्रवण कुमार भांभू का पार्थिव देह को विशेष विमान से बाड़मेर पहुंचाने में पूर्व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का योगदान रहा। कैलाश चौधरी ने विशेष प्रयास करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात करके विशेष विमान की व्यवस्था करवाई मगर मोसम खराब होने के कारण वह विमान नही पहुंच पाया तो चौधरी ने फिर प्रयास करके दिल्ली स्थित पालम हवाई अड्डे से अन्य विमान की व्यवस्था करवा कर उत्तर प्रदेश भेजा वहा से पार्थिव देह को लेकर बाड़मेर के लिए रवाना हुआ वही केंद्रीय मंत्री के प्रयासों से इस हादसे में घायल शहीद की पत्नी ममता चौधरी का भी गोरख पुर एम्स अस्पताल व सेना के अस्पताल में उपचार शुरू करवाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!