मेडिकल संचालक को सरकारी पत्रकार बता, कर रहे ब्लैकमेल, मांग रहे , 5 लाख
क्राइम रिपोर्ट
मेडिकल संचालक को सरकारी पत्रकार बता, कर रहे ब्लैकमेल, मांग रहे , 5 लाख मेडिकल संचालक ने सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग को करवाया अवगत। रायसिंहनगर।आकाशदीप धालीवाल:-धड़ल्ले से खुल रहे न्यूज पोर्टलों और यू-ट्यूब चैनलों का अब लोग गलत इस्तेमाल करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला रायसिंहनगर से सामने आया है। जहां अम्बिका मेडिकल संचालक ने वहा के ही कुछ लोग अपने आप को सरकारी पत्रकार
बता ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपए मांग की जा रही है। मेडिकल संचालक ने बताया कि अपरिचित कुछ लोग पत्रकार बन कर हमारे मेडिकल स्टोर पर आए और गर्भपात की दवा मांगी। मेने मना कर दिया। कुछ नंबर से फोन लगाना शुरू कर दिया। कई दिन से मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा है। हमसे रुपए मांगे जा रहे हैं। जब देने से मना किया तो धमकी दी जा रही है कि तुम्हें और मेडिकल स्टोर को बदनाम कर देंगे।और आपके खिलाफ हमSC,St का झुठा मुकदमा कर देगें।मेडिकल संचालक ने बताया कि इस बीच कई फोन आए। जो बार-बार ऑफिस बुला रहे है तो कभी सुनसान जगह पर। कहते है आ जाओ आकर मिलो बैठकर बात करते हैं।
पैसों को लेकर उसकी जो बात हुई वह भी रिकार्डिंग है।खास बात यह है कि संबंधित विभाग ने भी ऐसे पत्रकार के बारे में कोई उनके पास जानकारी नहीं होने व उनके नाम से कोई पत्रकारिता की जानकारी नहीं होना बताया है, वही अब ऐसे पत्रकारों के कारण सही मायने में पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों की भी छवि धूमिल हो रही है वही संबंधित अधिकारी द्वारा ऐसे पत्रकारों के खिलाफ अब एक्शन लेगा।