बालोतरा-सिवाना मुख्य पाइप लाइन से पानी सप्लाई बाधित होने के कारण विधायक ने किया औचक निरीक्षण।
राजस्थान
- बालोतरा-सिवाना मुख्य पाइप लाइन से पानी सप्लाई बाधित होने के कारण विधायक ने किया औचक निरीक्षण।
पानी को समस्या को लेकर पचपदरा विधायक ने किया औचक निरीक्षण। गिड़ा/बालोतरा :- भंवरलाल बरवड़। पोकरण-फलसुंड हिरा की ढाणी गिड़ा, संतरा भाखरी बालोतरा सिवाना मुख्य पाइप लाइन से पानी सप्लाई बाधित होने के कारण पचपदरा विधायक अरूण चौधरी ने किया औचक निरीक्षण पिछले कुछ दिनों से इस भयंकर गर्मी में भी बालोतरा सहित आस- पास के गांवों में पानी को लेकर भयंकर त्राहि-त्राहि मची हुई होने के कारण जनता हर रोज महंगे दामों में पानी खरीदने को मजबूर है ऐसे में बार-बार शिकायत मिलने पर पचपदरा विधायक डॉ अरूण चोधरी के साथ भाजपा नेता लिखमाराम साई,भलाराम पटेल,बाबुराम गोदारा चिड़िया ने बुधवार को सुबह ही बालोतरा से लेकर संतरा भाखरी,गिड़ा,हीरा की ढाणी फलसुंड तक निरीक्षण कर वयवस्थाओ की जानकारी जुटाई। वहीं अधिकारियों को हिदायत देते हुए जल्द समाधान के निर्देश दिए।