शहीदी गुरुपर्व पर होंगे विशेष आयोजन
। शहिदों के सरताज, शांति के पुंज, 5वें सिख गुरु, गुरु अर्जन देव जी के महान शहीदी गुरुपर्व के अवसर पर सम्पूर्ण विश्व के साथ साथ जोधपुर की सभी गुरनानक नाम लेवा संगत श्रद्धा भावना के साथ महान शाहदात को नमन करते हुए जोधपुर के सभी मुख्य गुरुद्वारा साहिब में विशेष आयोजन करने जा रही है।
अधिक जानकारी देते हुए सचिव सरदार कुलदीप सिंह सलूजा ने बताया कि आज रविवार के लाड़ीवार प्रोग्राम के अंतिम दिन 151 संगत ने मिलकर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में शाम को 5:00 से 7:00 बजे तक केसरी दस्तार एवं चुन्नी में सुखमणि साहब का पाठ एक कीर्तिमान स्थापित किया एवं कल शहीदी गुरू पर्व पर गुरुद्वारा गुरुतेग बहादुर साहिब, गुरुद्वारा रामदास साहिब में अमृतवेले के विशेष दीवान सजेंगे उस के बाद गुरुद्वारा गुरुतेग बहादुर साहिब में सवेरे का विशेष दीवान सजेगा जिसमे पिछले 31 दिनों से जारी लड़ीवार सुखमनी साहिब के पाठ का समापन होगा, गुरुपर्व के अवसर पर दिन के मुख्य दीवान का आयोजन गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा मे होगा जिसमें सवेरे सर्वप्रथम श्री अखण्ड पाठ साहिब का समापन होगा उसके पश्चात गुरूबाणी कीर्तन का विशेष दीवान सजेगा जिसमे कीर्तनिय ज्ञानी जयपालसिंह सिंघ जी का जत्था व कीर्तनिय ज्ञानी सचिन सिंघ जी का जत्था गुरूबाणी कीर्तन का गायन करेंगे व अरदास होगी, दीवान की सम्पूर्ण समाप्ति पर लंगर प्रशाद का खिलाया जाएगा। सिख समाज के प्रवक्ता सरदार जितेंद्र सिंह बत्रा ने बताया शाम का दीवान गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार पावटा में 5:00 से 7:00 बजे तक मनाया जाएगा और उसके उपरांत गुरु का टूट लंगर वार्ताया जायॆगऻ । गुरुपर्व के अवसर पर जोधपुर के सभी गुरुद्वारा साहिब के बाहर व जोधपुर के मुख्य स्थानों पर साध संगत व सेवादारों द्वारा हर वर्ष की तरह ठण्डे मिठे जल (छबील) का आयोजन किया जायेगा।