संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा ने परिंडे लगाकर दिया सेवा का संदेश
समाज सेवा
संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा ने परिंडे लगाकर दिया सेवा का संदेश
मरुधरा लोक कला,संगीत और सेवा संस्थान की टीम के साथ लगाए परिंडे, अशोक उद्यान में पदाधिकारियो और सदस्यों ने लगाए परिंडे.। जोधपुर-धीरेन्द्र भाटी:- सामाजिक सरोकार के निभाने के साथ-साथ लोक कला,संगीत और संस्कृति के संवर्धन में जुटे मरुधरा लोक कला,संगीत और सेवा संस्थान की ओर से भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का अभियान चलाया जा रहा है इसी के चलते जोधपुर के अशोक उद्यान में जोधपुर के संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा के सानिध्य में पक्षियों के लिए दाने और पानी की व्यवस्था करते हुए परिंडे स्थापित किए गए। मरुधरा लोक कला,संगीत और सेवा संस्थान की मीडिया प्रभारी अलापी जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान की अध्यक्ष डॉक्टर स्वाति शर्मा के नेतृत्व में जोधपुर के प्रमुख पार्कों में पक्षियों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था करने के साथ परिंडे लगाने का निर्णय लिया गया,उसी के चलते जोधपुर के संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा के सानिध्य में संस्थान के पदाधिकारी और सदस्यों ने जोधपुर की अशोक उद्यान में दाने और पानी की व्यवस्था के साथ अलग-अलग पेड़ों पर परिंडे स्थापित किया गए और इस अभियान को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर संस्थान की सदस्य तुलसी खत्री,रश्मि शर्मा, रेखा रावत,चंद्रकला,मीरा चौहान,सपना सारस्वत, उषा सोनी,सुमन लता,प्रियंका सागर, प्रिया जैन, नैतल माहेश्वरी,शांति केला,देवयानी पंवार,संगीता राठौड़, निकिता सोनी, अर्चना गौड़ और सुनंदा पुरोहित ने पक्षियों के परिंडे लगाने में अपनी भागीदारी निभाई।इस अवसर पर जोधपुर के संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा ने अपना संदेश देते हुए कहा कि,इस गर्मी में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाना बहुत बड़ा पुण्य का काम है। ताकि गर्मी बढऩे पर पक्षियों को पर्याप्त मात्रा में अन्न और जल उपलब्ध हो सके। हम विभिन्न जगहों पर पीपल, बरगद, नीम के पेड़ो पर भी परिंडे लगा सकते हैं। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ स्वाति शर्मा ने सभी से आह्वान किया कि,भीषण गर्मी के मौसम में पक्षियों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता है। उन्हें पानी बहुत मुश्किल से सुलभ हो पाता है। ऐसे में हम सभी की ज़िम्मेदारी बनती है कि हम इन बेजुबान प्राणियों के लिए अपने घर की छत पर परिंडें रखें। उनमें रोज दाना-पानी जरूर डालें ताकि गर्मी में ये अपनी प्यास बुझा सकें। इसके अलावा विभिन्न पार्कों में परिंडे लगाकर पक्षियों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था की जा सकती है।