निर्वाचन प्रक्रिया को और सुदृढ़ करने के लिए बनायेंगे नॉलेज मैनेजमेंट सेल - जिला निर्वाचन अधिकारी
चुनाव
निर्वाचन प्रक्रिया को और सुदृढ़ करने के लिए बनायेंगे नॉलेज मैनेजमेंट सेल – जिला निर्वाचन अधिकारी
जोधपुर, गुरूवार।धीरेन्द्र भाटी :-जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव प्रक्रिया को और सुगम एवं बेहतर बनाने पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबंधित प्रक्रियाओं के प्रभावी प्रशिक्षण एवं सूचनाओं के समुचित संप्रेषण के लिए नॉलेज मैनेजमेंट सेल बनाई जाएगी। यह सेल निर्वाचन से जुड़ी गतिविधियों एवं सूचनाओं को लेकर गैप दूर करेगी एवं चुनाव प्रबंधन को और अधिक सुदृढ़ करेगी।
जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रशिक्षण शाखा द्वारा हैंड्स ऑन ट्रेनिंग पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए जिससे प्रैक्टिकल प्रशिक्षण प्राप्त कर चुनाव प्रक्रिया में कार्मिकों द्वारा और अधिक प्रभावी कार्यशैली अपनाई जा सके। जिला कलेक्टर ने प्रत्येक शाखा के प्रभारी अधिकारी से उनसे संबंधित कार्यों के अनुभव सुझाव व फीडबैक लेकर विचार विमर्श किया।
जिला कलेक्टर ने कहा कि इस प्रकार की चर्चा से भविष्य में होने वाले चुनाव प्रक्रिया को और अधिक सरल एवं सुचारू बनाया जा सकेगा। उन्होंने सभी प्रभारी अधिकारियों व चुनाव से जुड़े प्रत्येक कार्मिक को बधाई देते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया से जुड़े प्रत्येक कार्मिक की मेहनत गंभीरता व कार्य कुशलता से लोकतंत्र के सबसे महत्वपूर्ण उत्सव चुनाव को सुगम व सहज बनाया जा सका है। आगे भी सभी अधिकारी व कार्मिक उनको दिए गए प्रत्येक कार्य का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें।
बैठक में एडीएम प्रथम श्रीमती दीप्ति शर्मा, जेडीए आयुक्त श्री उत्साह चौधरी, एडीएम तृतीय श्रीमती सुनीता पंकज, एडीएम ग्रामीण श्रीमती सीमा कविया, एसडीएम महावीर सिंह जोधा सहित चुनाव की समस्त शाखाओं के प्रभारी अधिकारियों ने भाग लेकर विचार विमर्श किया।