E-Paperhttps://newsjanawaz.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
न्यूज़ जन आवाज चैनल की तरफ से नेहा मजोका को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।।
शिक्षा
“ऐसे ही आगे बढती रहो बेटा सफलता तुम्हारे कदम चूमती रहे” नेहा मजोका पुत्री श्री मोहन लाल मजोका माता बबली रानी श्रीगंगानगर(Shri guru nanak Khalsa sr. sec school shri ganganagr) ने कक्षा 10th में 88.67% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया बातचीत के दौरान नेहा माजोका ने बताया कि इस परिणाम में मेरे गुरुजनों वह मेरे माता-पिता का का बहुत योगदान रहा जिससे मैं ये मुकाम हासिल कर सकी। और अब मेरा टारगेट एमबीबीएस करके समाज की सेवा करना है। मैं मेरे भाई बहिन और चाचा श्री जगसीर मजोका का भी धन्यवाद करना चाहती हू जिन्होंने हर तरह से मेरा सहयोग किया। न्यूज़ जन आवाज चैनल तरफ से नेहा मजोका को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।।