पक्षियों के दाना पानी हेतु परिंडे लगाए
।* जोधपुर-: धीरेन्द्र भाटी :-भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा द्वारा पक्षियों के दाना – पानी के लिए के मिट्टी के परिंडे लगाए गए। मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात माथुर और सचिव राजेंद्र मंत्री ने बताया कि परिंडे लगाने के अभियान में पहले गायत्री नगर में, सूर्य उद्यान सेक्टर 1 प्रथम पुलिया में 30 परिंडे लगाए और बाद में पुलिस उपायुक्त कार्यालय पश्चिम, अशोक उद्यान के पीछे मे परिंडे लगाने का कार्यक्रम किया गया । जिसमें 20 परिंडे लगाए गए । पुलिस उपायुक्त कार्यालय पश्चिम से आईपीएस राजेश कुमार यादव उपायुक्त पश्चिम, एडिशनल एसपी निशांत भारद्वाज व अन्य निरीक्षक व स्टाफ ने परिंडे लगाने में सहयोग किया।भारत विकास परिषद मुख्य शाखा की तरफ से उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र भूतड़ा ,सचिव राजेंद्र कुमार मंत्री, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार कच्छवाह, भारत विकास संस्थान के अध्यक्ष हरि महेश्वरी , राजेश शर्मा, कमलेश कुमार सेंगर , परीक्षित भूतड़ा, सुमित भूतड़ा ने परिंडे लगाने में सहयोग प्रदान किया। भीषणतम गर्मी को देखते हुए भारत विकास परिषद के मुख्य शाखा द्वारा परिंडे लगाने के कार्यक्रम के डीसीपी साहब ने बहुत सराहना की। उन्होंने कहा कि मूक पक्षियों के दाना पानी की व्यवस्था करके संस्थान बहुत नेक कार्य कर रही है ।वैसे भी भारत विकास संस्थान सेवा व संस्कार के अनेक कार्य करती रहती है संस्थान द्वारा अभी तक 300 परिंदे जोधपुर में अलग-अलग जगह पर लगाए जा चुके हैं और भी आगे जहां आवश्यकता होगी यह कार्यक्रम चलता रहेगा।गायत्री नगर में भगाराम, देवी लाल जांगिड़ पूर्व पार्षद प्रत्याशी,शरण पटेल, राजेंद्र सिंह राजपुरोहित, हंसराज पटेल व सुनील सेन का सहयोग रहा। प्रथम पुलिया हाउसिंग बोर्ड सूर्य उद्यान में सूर्य उद्यान विकास समिति के सदस्य चतुर्भुज गहलोत, दिनेश जोशी ,नरेंद्र एडवोकेट, श्रीमती मीना हरियानी का सहयोग रहा। सूर्य उद्यान विकास समिति के सभी सदस्यों ने परिण्डो में पानी भरने की व साफ सफाई की जिम्मेदारी ली।भारत विकास परिषद मुख्य शाखा की ओर से उपाध्यक्ष सुरेशचंद्र भूतड़ा, सचिव राजेंद्र कुमार मंत्री, श्याम कैला,अमृतलाल ,राजेंद्र दवे, एवं अश्विनी कुमार श्रीमाली का सहयोग रहा।