E-Paperhttps://newsjanawaz.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
अंजलि ने दसवीं बोर्ड में मेरिट में स्थान प्राप्त किया
शिक्षा
अंजलि ने दसवीं बोर्ड में मेरिट में स्थान प्राप्त किया अंजलि सुपुत्री श्री चुतराराम प्रजापत सिगरवाल निवासी श्रीयादे नगर ने श्री मंगल बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेलवा पंचायत समिति बालेसर जिला जोधपुर ग्रामीण से कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में 98.17 अंक प्रतिशत अंक प्राप्त कर जोधपुर मेरिट में स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कुम्हार प्रजापति समाज की ओर से अंजलि प्रजापत का मुंह मीठा कर स्वागत किया गया। अंजलि भविष्य में राजस्थान प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है। और अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता गुरुजनों को दिया। और साथ ही साथ दादी की प्रेरणा से आज यह सफलता प्राप्त की।अंजलि के पिता वर्तमान में सरकारी शिक्षक है और माता ग्रहणी है।