प्रभारी सचिव ने किया लूणी क्षेत्र का निरीक्षण। पानी, विद्युत एवं स्वास्थ्य के कारण आमजन को कोई परेशानी न हो, सभी* *समन्वित भाव से करें कार्य – जिला प्रभारी सचिव जोधपुर, बुधवार :- धीरेन्द्र भाटी:- राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं जोधपुर जिला प्रभारी सचिव दिनेश कुमार ने बुधवार को कुड़ी होद पंप स्टेशन, मोगड़ा कला स्थित 33 केवी जीएसएस, कांकाणी भाखरी के पास जल जीवन मिशन तहत किए जा रहे कार्यों, उप जिला अस्पताल सालावास एवं श्री सालावास गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रभारी सचिव श्री कुमार ने कुड़ी होद पंप स्टेशन पहुंच कर ऑफिस का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से टैंकरों की जीपीएस ट्रैकिंग, टैंकरों से की जा रहे पानी सप्लाई की जानकारी प्राप्त कर, अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही, कार्यालय की साफ सफाई के निर्देश दिए। श्री कुमार ने मोगड़ा कला स्थित 33 केवी जीएसएस की व्यवस्था को देखा और की जा रही विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली, उन्होंने उपभोक्ताओं की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए, ताकि आमजन को तुरंत राहत मिल सके। प्रभारी सचिव श्री कुमार ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांकाणी भाखरी के पास जल जीवन मिशन तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर, चल रहे कार्य की गुणवाता की जांच की जानकारी ली। साथ ही, व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को तय समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। श्री कुमार ने कहा कि हिट वेव और बढ़ती गर्मी को देखते हुए पानी, विद्युत आपूर्ति एवं स्वास्थ्य के कारण आमजन को कोई परेशानी न हो सभी विभाग समन्वित भाव से कार्य करे। जिला प्रभारी सचिव ने उप जिला अस्पताल सालावास के महिला वार्ड, महिला वार्ड, ओपीडी सहित अस्पताल के अन्य वार्डों का निरीक्षण कर वहां मरीजों को मिल रही व्यवथाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधाएं देने के निर्देश दिए। जिला प्रभारी सचिव ने श्री सालावास गौशाला में गौवंशों के लिए की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने गौशाला में गौ वंश की संख्या, उनकी नस्ल, पशुओं के लिए उपलब्ध छाया, पानी, चारे इत्यादि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। गौशाला प्रबंधन ने गौशाला में पशुओं के लिए की जा रही व्यवस्थाओं से अवगत करवाया। प्रभारी सचिव ने गौ वंश के लिए पर्याप्त छाया, पानी और चारे सहित पशु-पक्षियों के लिए दाने पानी की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, आईएएस प्रशिक्षु अक्षत कुमार सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन लाल योगी, उपखंड अधिकारी लूणी श्री पुखराज कांसोटिया, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण प्रकाश चौहान उपस्थित रहे।
Related Articles
Check Also
Close