जोधपुर मे नि: शुल्क आँख, दाॅत, शुगर व बी. पी. जाँच का शिविर लगाया
जोधपुर
जोधपुर मे नि: शुल्क आँख, दाॅत, शुगर व बी. पी. जाँच का शिविर लगाया। लायंस क्लब जोधपुर वेस्ट द्वारा रविवार को स्थान ग्रेट सत्यअकेडमी सी. सै. स्कूल बापु नगर माता का थान जोधपुर मे निःशुल्क आँख, दाँत, शुगर व बी.पी. जॉच का शिविर लगाया गया जिसमे 500 से अधिक लोगो ने इस शिविर मे जॉच करवाकर लाभ उठाया व लायंस क्लब द्वारा आँखो के निःशुल्क चश्मे व दंत किट वितरित किये व आंखो के निःशुल्क ऑपरेशन हेतु रोगी चिन्हीत किये जिसमे नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एल. सी. सिंघवी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवेश गौतम, फिजीशियन डॉ. ए.सी.एच. माथुर, लायन C.A. ताराचन्द गहलोत अध्यक्ष, लायन पारसचन्द भण्डारी सचिव व लायन सत्य प्रसन्नचंद भण्डारी कोषाध्यक्ष लायन R.S. परिहार, लायन युधिष्ठर टाक लायन प्रमोद कुमार सांखला के उपस्थिति मे यह शिविर का आयोजन हुआ जिसमे विशेष अतिथि के रूप मे राजेन्द्र सोलंकी महापौर श्रीमती कुन्ती देवड़ा उपस्थित हुए। जिनका विद्यालय के डायरेक्टर लायन ब्रह्म सिंह गहलोत RES, कॉ-डायरेक्टर मनीष गहलोत व प्रधानाचार्या व कॉ-डायरेक्टर अल्का गहलोत कच्छवाहा ने सभी गणमान्य लोगो का माला व साफा पहनाकर आभार व्यक्त किया।