लोकसभा आम चुनाव को लेकर सभी तैयारियाँ पूर्ण जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों की रवानगी सहित मतदान व्यवस्थाओं का लिया जायजा बाड़मेर, 25 अप्रेल। जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने बुधवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदान दलों की रवानगी एवं निर्वाचन संबंधित तैयारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण की बैठक व्यवस्था, मतदान दलों की रवानगी, सामग्री वितरण, परिवहन, वाहनों की जीपीएस ट्रैंकिंग, शाखा वाइज टेबल व्यवस्था निर्धारण, लाईट, माईक, ठहराव व कैंटीन इत्यादि व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभावार बनाये गये काउंटरों पर ईवीएम-वीवीपैट व सामग्री वितरण, मतदान सुविधा केन्द्र पर कार्मिकों को वोट डालने की व्यवस्था, मतदान दलों के रूट चार्ट व कम्युनिकेशन प्लान सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह चांदावत, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचमी सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे
Related Articles
Check Also
Close
-
यह बजट राजस्थान को विकसित राज्यों की कतार में लाएगाJuly 11, 2024