वसुंधरा श्रृंगार योजना का आज से होगा शुभारंभ
– श्री काया पलट जन सेवा समिति , 2100/- नए छायादार पौधे लगाने का लक्ष्य। जोधपुर धीरेन्द्र भाटी:-श्री काया पलट जन सेवा समिति द्वारा इस पूरे मानसून मै पौधरोपण का कार्य करके इस वर्ष भी वसुंधरा श्रृंगार योजना का आज से सुभारभ किया गया समिति के जिला अध्यक्ष विशाल वैष्णव ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष आनंद दवे के निर्देशुसार समिति के सचिव नवीन सैन , जयंकिशन , संदीप परिहार, नंदू चौहान, जयेश चौहान, सभी के नेतृत्व और सभी सदस्यो के सहयोग से आज वसुंधरा श्रंगार योजना का आज से शुरू की गई दवे ने बताया की इस योजना के अंतर्गत हम पर्यावरण प्रेमियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे और देवालय , सरकारी विभागों सहित अन्य मुख्य मार्गो पर छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण किया जाएगा व पौधो को लगाने के साथ साथ उनकी देखभाल और सरक्षण की जिम्मेदारी भी प्रत्येक सदस्य को दी जाएगी पौधारोपण का कार्य समिति द्वारा नियमित और निरंतर किया जाएगा