श्री शिवराम नत्थुजी टाक माध्यमिक विद्यालय, पूॅजला, मे निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
टॉप न्यूज
श्री शिवराम नत्थुजी टाक माध्यमिक विद्यालय, पूॅजला, मे निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
जोधपुर, गुरूवार धीरेन्द्र भाटी :-आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति की प्रेरणा से डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर की संघटक यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी जोधपुर के विशेषज्ञ शिक्षक-चिकित्सकों की टीम द्वारा 25 जुलाई 2024 को श्री शिवराम नत्थुजी टाक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पूॅजला, जोधपुर में निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। होम्योपैथी चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. वृषाली बारब्दे एवं शिविर प्रभारी डॉ. राजेश कुमार कुमावत ने बताया कि होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप कुमार झा, डॉ. अंकिता आचार्य, डॉ. अंकिता उपाध्याय, डॉ. राकेश कुमार मीना एवं प्रशिक्षु दिव्या चौहान, नर्सिंग कर्मचारी सुमन ने अपनी सेवाएँ दी। इस शिविर में 143 शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को निःशुल्क होम्योपैथिक औषधियां देकर लाभान्वित किया गया। शिविर में मौसमी बीमारियाँ, खॉसी, जुखाम, बुखार गले एवं कान में दर्द एवं भूख न लगना, मुॅह में छाले, पेट में कीड़े, एवं उल्टी दस्त, चर्म रोग, नाक से खून बहना, रक्त की कमी जैसे बीमारियॉ की जानकारी एवं दवाईयॉ देकर लाभान्वित किया गया। शिविर के दौरान प्राधानाचार्य श्रीमती रेणु व्यास का सहयोग रहा तथा उन्होनें शिविर के आयोजन के लिए कुलपति प्रो.(वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति का आभार जताया ।