E-Paperhttps://newsjanawaz.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

राज्यपाल की अध्यक्षता में आयुर्वेद विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह होगा आयोजित

टॉप न्यूज

  • राज्यपाल की अध्यक्षता में आयुर्वेद विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह होगा आयोजित
    राज्यपाल की अध्यक्षता में आयुर्वेद विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह होगा आयोजित
    राज्यपाल की अध्यक्षता में आयुर्वेद विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह होगा आयोजित

    ।                      दीक्षांत समारोह मे 2416 उपाधियाँ दी जाएंगी।    सभी संकायों के प्रथम वरीयता प्राप्त 11 छात्रों को स्वर्णपदक देकर किया जायेगा सम्मानित।      नवनिर्मित महाविद्यालय नेचुरोपैथी एवं योगिक साइंसेज के भवन का माननीय राज्यपाल करेंगे लोकार्पण।।                                                        पूर्व कुलपति प्रोफेसर (वैद्य) बनवारी लाल गौड़ को मानद उपाधि प्रदान की जाएगी।                      सोमवार को समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया   जोधपुर 15 जुलाई 2024 :-धीरेन्द्र भाटी:-डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति ने बताया कि विश्वविद्यालय का सप्तम् दीक्षान्त समारोह विश्वविद्यालय परिसर स्थित सुश्रुत सभागार में माननीय कुलाधिपति एवं राज्यपाल महोदय की अध्यक्षता में आज आयोजित होने जा रहा है। पूर्व कुलपति प्रोफ़ेसर बनवारी लाल गौड़ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. गोविन्द सहाय शुक्ल ने बताया कि दीक्षान्त समारोह से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, माननीय राज्यपाल महोदय के आगमन पर कुलपति प्रोफेसर प्रजापति द्वारा उनकी अगवानी एवं स्वागत किया जाएगा। उसके बाद विश्वविद्यालय परिसर स्थित संघटक नवनिर्मित महाविद्यालय नेचुरोपैथी एवं योगिक साइंसेज के भवन का लोकार्पण माननीय कुलाधिपति महोदय के करकमलो द्वारा किया जायेगा, तत्पश्चात पुलिस बैंड के साथ एकेडमिक प्रोफेशन मंच तक पहुंचेगा, राष्ट्रगान एवं कुल गीत के पश्चात माननीय राज्यपाल महोदय की अनुमति से दीक्षांत समारोह का शुभारंभ होगा, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार प्रजापति स्वागत भाषण प्रस्तुत करेंगे। तत्पश्चात विद्यार्थियों को माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा दीक्षा प्रदान की जाएगी तथा प्रथम स्थान प्राप्त 11 आयुष स्नातक एवं स्नातकोतर विद्यार्थियों को माननीय राज्यपाल महोदय चांसलर गोल्ड मेडल तथा आयुर्वेद संकाय के टॉपर्स को डाबर इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रदत्त स्वर्ण पदक से सम्मानित करेंगे वहीं द्वितीय तृतीय वरीयता प्राप्त आयुष स्नातक एवं स्नातकोत्तर अध्येताओं को रजत पदक, काँस्य पदक एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित करेंगे। माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा पूर्व कुलपति एवं माननीय राष्ट्रपति महोदय द्वारा सम्मानित प्रोफेसर (वैद्य) बनवारी लाल गौड़ एवं श्री मोहित मल्होत्रा सीईओ डाबर इंडिया लिमिटेड को विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम बार मानक उपाधि (डि लिट) के लिए नमित किया गया है। कुलाधिपति महोदय द्वारा प्रोफेसर गौड़ को मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। कुलाधिपति व राज्यपाल महोदय के आशीर्वचन के बाद कार्यक्रम का समापन होगा। इस कार्यक्रम का सोमवार को अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया, जिसमें कुलपति प्रोफेसर प्रजापति, कुलसचिव प्रोफेसर गोविंद सहाय शुक्ला, प्रबंध मंडल एवं विद्या परिषद के सदस्य, अधिष्ठातागण, परीक्षा नियंत्रक, विभागाध्यक्ष, निदेशक, अधिकारी, संकाय सदस्य, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे।विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजाराम अग्रवाल ने बताया कि सप्तम् दीक्षान्त समारोह में स्नातक एवं स्नातकोत्तर संकायों के छात्रों को कुल 2416 उपाधियाँ प्रदान की जाएंगी, जिसमें आयुर्वेद स्नातकों को कुल 1096 उपाधि, होम्योपैथी स्नातकों को कुल 433 उपाधियां, यूनानी स्नातकों को कुल 284 उपाधियां एवं योग एवं नेचुरोपैथी स्नातकों को 270 उपाधियां तथा बी.एससी. नर्सिंग आयुर्वेद को कुल 59 उपाधियां प्रदान की जाएंगी। साथ ही, स्नातकोत्तर आयुर्वेद के 200 छात्रों एवं होम्योपैथी संकाय के 21 छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएंगी। वर्ष 2023 में उत्तीर्ण 40 पीएच.डी. धारकों को माननीय राज्यपाल महोदय के करकमलों द्वारा उपाधियां प्रदान की जाएंगी। साथ ही, सप्तम् दीक्षान्त समारोह के अवसर पर डाबर इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा आयुर्वेद स्नातक के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वरीयता वाले छात्रों को क्रमशः स्वर्ण पदक, रजत पदक एवं कांस्य पदक भी दिए जाएंगे।राजभवन के अधिकारियों ने दीक्षान्त समारोह स्थल सुश्रुत सभागार का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!