E-Paperhttps://newsjanawaz.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

पुलिस बल द्वारा अवैध हथियार बरामदगी की कारवाई

क्राइम

पुलिस बल द्वारा अवैध हथियार बरामदगी की कारवाई

पुलिस बल द्वारा अवैध हथियार बरामदगी की कारवाई
पुलिस बल द्वारा अवैध हथियार बरामदगी की कारवाई

रिपोर्ट:- धीरेन्द्र भाटी जोधपुर राजेंद्र सिंह पुलिस आयुक्त जोधपुर के निर्देशानुसार 05.07.2024 वक्त 7.00PM से 06.07.2024 वक्त 7.00 PM तक 24 घंटे लगातार अवैध हथियार बरामदगी की कार्यवाही हेतु नाकाबंदी पॉइंट चिन्हित कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।पुलिस आयुक्तालय जोधपुर क्षेत्र में इस अभियान का सुपरविजन समस्त वृत सहायक पुलिस आयुक्तगणों द्वारा किया जाकर, छः पारियों में चार-चार घंटे सघन वाहनों की चैकिंग पारी  प्रभारी थाने के एच. एम. से थानाधिकारी तक मय पुलिस बल द्वारा नाकाबंदी कर अवैध हथियार बरामदगी की कार्यवाही ज्यादा से ज्यादा करने हेतु निर्देश दिए गए।वृत सहायक पुलिस आयुक्त गणों द्वारा अपने – अपने वृत क्षेत्र के पुलिस थाना व पुलिस    चौकी के पुलिस बल को दिए गए टास्क अनुसार अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु ब्रीफ कर.       6 पारियों में चार-चार घंटे शिफ्ट अनुसार चिन्हित नाकाबंदी प्वाइंटों पर अवैध हथियार बरामद की कार्यवाही करने हेतु रवाना किया गया ।दौराने अभियान जोधपुर आयुक्तालय जिला पूर्व व जिला पश्चिम में सघन नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग के तहत कुल 3878 वाहन चैक किये, 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत एक प्रकरण दर्ज व एमवी एक्ट के तहत् 588 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। 07 पर्चा बी व01 व्यक्ति को 126/ 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया ।आमजन से आग्रह है कि आपके आस-पास क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गैर कानूनी,अनैतिक, अवैध शराब बिक्री आदि की जानकारी होने पर इसकी सूचना तुरंत संबंधित पुलिस थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष 100 / 112 पर सूचित करें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!