प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने आवास पर टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम से की मुलाकात
खेल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने आवास पर टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम से की मुलाकात
। नई दिल्ली:-भंवरलाल बरवड़ :-भारतीय क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। 29 जून को बारबाडोस में टी-20 विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया आज सुबह दिल्ली पहुंची। मुंबई के लिए उड़ान भरने के लिए भारतीय टीम दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गई है। 2 बजे फ्लाइट पकड़कर खिलाड़ी 4 बजे तक मुंबई पहुंचेंगे और 5 बजे वहां रोड शो होना है जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। मुंबई में टीम इंडिया के विजय परेड के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर मुंबई पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) सत्यनारायण चौधरी ने कहा, “भारतीय क्रिकेट टीम आज शाम मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम आ रही है। हमने इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। हमने एमसीसीए, एमसीए और बीसीसीआई से लोगों की जांच और तलाशी के लिए कुछ इंतजाम करने के लिए चर्चा की है… यातायात के लिए हमने डायवर्जन किए हैं, जिसके लिए पहले ही अधिसूचना दे दी गई है…