ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित
संभागीय आयुक्त ने आमजन की समस्याओं का मौके पर ही किया निस्तारण। जोधपुर, 4 जुलाई धीरेन्द्र भाटी :- राज्य सरकार के निर्देशानुसार पारदर्शी, संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई कर उनके त्वरित समाधान के लिए संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला जोधपुर ग्रामींण की पंचायत समिति पीपाड की ग्राम पंचायत बूचकला में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया।जनसुनवाई में संभागीय आयुक्त ने आमजन से जुड़ी पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, सड़क मरम्मत, नाली निर्माण, खाद्य सुरक्षा, हैंडपंप मरम्मत, खातेदारी भूमि के सीमाज्ञान, अतिक्रमण,भू अभिलेख एवं राजस्व से संबंधित विभिन्न परिवेदनाओं की सुनवाई कर मौके पर ही उनका निस्तारण किया। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान प्राप्त 34 परिवादों के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर परिवेदनाओं को शीघ्र निस्तारित करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान पीपाड शहर उप खण्ड अधिकारी, तहसीलदार, सरपंच बूचकला सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।