बजट घोषणा में युवाओं की मांग को सरकार पूरी करें – ओमप्रकाश चौधरी
शिक्षा
बजट घोषणा में युवाओं की मांग को सरकार पूरी करें – ओमप्रकाश चौधरी
। बायतु कॉलेज के विधार्थियों की मांग को लेकर अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी ने मुख्यमंत्री को बजट घोषणा में स्वीकृति हेतु सुझाव भेजें। राजकीय महाविद्यालय बायतु छात्रसंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी ने बजट घोषणा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को राजकीय महाविद्यालय बायतु में विज्ञान संकाय खोलने के लिए , व्याख्याताओ की रिक्त पदों की जल्द नियुक्ति, बायतु कॉलेज का 36 कौम के आराध्य लोकदेवता सिद्ध श्री खेमा बाबा नाम करने के लिए , कन्या महाविद्यालय के लिए टेंडर कॉलेज निर्माण कार्य, UG तथा PG में 20% सीट में बढ़ोतरी ताकि ग्रामीण परिवेश से आने वाले विद्यार्थी प्रवेश से वंचित नहीं रहे, युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ते के लिए राजकीय महाविद्यालय बायतु के विधार्थियो की लम्बे समय से मांग को लेकर स्वीकृति हेतु सुझाव भेजें |