E-Paperhttps://newsjanawaz.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

भारत विकास परिषद् का सेवा व पर्यावरण पखवाड़ा जारी

टॉप न्यूज

भारत विकास परिषद् का सेवा व पर्यावरण पखवाड़ा जारी।                                                          धीरेन्द्र भाटी:-जोधपुर भारत विकास परिषद् की ओर से इन दिनों राजस्थान पश्चिम प्रान्त की सभी शाखाओं में *सेवा एवम् पर्यावरण पखवाड़ा* चल रहा है। मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात माथुर और अध्यक्ष श्रीमती अर्चना बिड़ला ने बताया कि परिषद् की जोधपुर मुख्य शाखा ने पखवाड़ा के चौथे दिन को शाखा की ओर से सघन पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। सचिव राजेंद्र मंत्री ने बताया की इस कार्यक्रम में श्रीमती अर्चना बिड़ला ने अपने पति स्व. श्री सुरेश बिड़ला की स्मृति में पौधे भेंट किए। शाखा के पर्यावरण प्रकल्प प्रभारी नीरज मूंदड़ा के निर्देशन और अथक प्रयासों द्वारा सीआरपीएफ परिसर क्षेत्र में परिषद् सदस्यों ने 1000 पौधों का रोपण कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की। सीआरपीएफ के जवानों द्वारा इन पौधों की नियमित देखभाल करने की जिम्मेदारी भी ली गई। कार्यक्रम की शुरुआत में सीआरपीएफ के जवानों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा परिषद के सदस्यों का स्वागत किया गया।इस अवसर पर परिषद् के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा ने सीआरपीएफ के जवानों को भारत विकास परिषद के राष्ट्र के विकास प्रति किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। अध्यक्ष श्रीमती अर्चना बिड़ला ने सभी सीआरपीएफ जवानों का परिषद की तरफ से वृक्षारोपण में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया। DIG अशोक स्वामी ने अपने उद्बोधन में सीआरपीएफ के कार्यों की जानकारी दी और कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा में सीआरपीएफ का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। सीआरपीएफ परिसर में प्रति वर्ष हजारों पौधे लगाए जाते हैं और उनके रखरखाव का कार्य वहां के जवान करते हैं और साथ ही जल संरक्षण का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने भारत विकास परिषद के कार्यों, विशेषतः पर्यावरण के क्षेत्र में पौधे लगाने के लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। परिषद् सदस्या श्रीमती रानी बोथरा ने 25 बिल पत्र पौधे सीआरपीएफ के डीआईजी अशोक स्वामी व उनकी पत्नी अनीता स्वामी और साथी सदस्यों को भेंट किए।भारत विकास परिषद प्रांत अध्यक्ष जगदीश शर्मा, जोधपुर मुख्य शाखा के अध्यक्ष श्रीमती अर्चना जी बिड़ला, उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र जी भूतड़ा, किशन दास जी बिड़ला, सचिव राजेंद्र कुमार मंत्री, प्रकल्प प्रभारी नीरज मूंदड़ा, भारत विकास संस्थान के सचिव प्रभात माथुर एवं कोषाध्यक्ष पुखराज फोफलिया, दिनेश शर्मा, सहित 30 सदस्यों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग दिया। बाद में मंडलनाथ मंदिर में सभी सदस्यों ने दर्शन लाभ और भोजन प्रसादी ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!