E-Paperhttps://newsjanawaz.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

भाजपा सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट केवल आंकड़ों का मायाजाल है

राजस्थान

चित्रेश बोहरा-महंगाई की मार झेल रहे मध्यम तथा गरीब वर्ग को कोई राहत नहीं, आमजन, युवा वर्ग को ठगने वाला बजट-पूर्व विधायक मनीषा पंवार।

भाजपा सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट केवल आंकड़ों का मायाजाल है
भाजपा सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट केवल आंकड़ों का मायाजाल है

जोधपुर चित्रेश बोहरा :- दिनांक 10.07.2024 को जोधपुर शहर पूर्व विधायक मनीषा पंवार ने भाजपा सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज राजस्थान की भाजपा सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट केवल आंकड़ों का मायाजाल है। यह राजस्थान की जनता की आंखों में धूल झोंकने वाला बजट साबित हुआ है। अभी तक यह किसी को पता नहीं है कि जो इस सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया था उसके प्रावधानों का क्या हुआ वह भी अभी धरातल से ओझल है।  पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के नेतृत्व में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में जो योजना चल रही थी उनका नाम बदलकर ही केवल वाही वाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं और उनमें भी कटौती कर आमजन को ठगने का प्रयास किया है। जरूरतमंद और पिछड़े वर्ग के हितों को नुकसान पहुंचाया गया है। इन वर्गों के हितों को योजनाओं में अनदेखा किया गया है और उनकी आवश्यकताओं और जरुरतों में कहीं न कहीं कटौती की गई है।मध्यम वर्ग और हमारी मातृशक्ति आज की महंगाई से बहुत परेशान है और उनको इस बजट से उम्मीद थी कि किसी न किसी तरह इस कमर तोड़ महंगाई से उन्हें राहत मिलेगी। उसमें इन्हें कहीं कोई राहत नहीं पहुंचाई गई है, जिससे हमारी मातृशक्ति और मध्यवर्ग को निराशा हाथ लगी है।भाजपा सरकार ने इस बजट को अच्छा दर्शाने के लिए युवाओं को पांच वर्षों में चार लाख नौकरियां जैसी बात कर एक लॉलीपॉप थमाई लेकिन वह किस तरह होगी कौन से विभाग में होगी कब होगी किस वित्तीय वर्ष में होगी उसका कहीं पर भी कोई उल्लेख नहीं किया गया है। इससे यह बात केवल वैसे ही साबित होगी जैसी मोदी जी ने किसी समय कहा था और एक वर्ष में 10 लाख नौकरियां का वादा किया था और उसका परिणाम शून्य रहा। ऐसे में युवाओं को बहुत बड़ी निराशा हाथ लगी है, और ऐसी अस्पष्टता उनके सपनों के साथ खिलवाड़ साबित होगा और यह नौकरियां विजन विहीन लग रही है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने मेहनतकश मजदूर और आमजन के लिए चिरंजीवी और इंदिरा गांधी रसोई 8/-रू में भोजन की योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर लाकर खड़ा किया। चिरंजीवी योजना में 25 लाख का इलाज और 10 लाख के दुर्घटना बीमा का प्रावधान था। यह योजनाएं जरूरतमंदों के लिए बहुत हितकारी थी इन योजनाओं का गला घोंट इस भाजपा सरकार ने मरीज और उनके परिजनों के साथ साथ मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया गया है। ऐसी योजनाओं के विस्तार का इस बजट में कोई उल्लेख नहीं है।जोधपुर शहर राजस्थान का दूसरा बड़ा शहर है, लेकिन हर बार की तरह पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के गृह जिला होने के कारण भाजपा सरकार ने इस इस बार भी जोधपुर के विकास को अनदेखा किया है और जोधपुर के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। यहां का हैंडीक्राफ्ट व्यवसाय बुरे दौर में चल रहा है जो कभी सरकार के लिए बहुत बड़ा रेवेन्यू का स्रोत था, लेकिन आज यहां कई औद्योगिक इकाइयां जो बंद होने की के कगार पर है। उन्हें बचाने का प्रयास यदि सरकार द्वारा किया जाता तो जोधपुर के उद्योग और रोजगार की दृष्टि से वह बेहतर होता। जोधपुर के संस्थागत ढांचे के विस्तार को भी अनदेखा किया गया है जो भविष्य की आवश्यकता के लिए जरूरी था, इस प्रकार जोधपुर के विकास और जोधपुर के लिए कोई बात इस बजट में नहीं दिखाई दी गई। भाजपा सरकार ने इस बजट में जोधपुर के आमजन के साथ तो धोखा किया ही है। साथ ही इस बजट में अपने विधायकों सहित एक केन्द्रीय मंत्री को भी अंगूठााा दिखा दिया।           सादर! भवदीया (मनीषा पंवार) पूर्व विधायक जोधपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!