बाड़िया बालाजी का पाटोत्सव मनाया
। जोधपुर। सूरसागर जैसलमेर रोड हाथी नहर के पास स्थित बाड़िया बालाजी मंदिर का रविवार को पाटोत्सव आयोजित हुआ। इस दौरान आयोजित धार्मिक अनुष्ठान के तहत सुबह । 8:30 बजे बालाजी महाराज का तेलाभिषेक किया गया। । वहीं 9.30 बजे श्रृंगार करने के साथ 10 बजे मनोकामना सिद्धी यज्ञ का आयोजन हुआ। शाम 6 बजे से समाज की भक्ति सरिता महिला मंडली की ओर से सुंदर कांड पाठ के समापन पर महाआरती के साथ सवामणी प्रसाद का भक्तों में वितरण किया। इस मौके पारिवारिक टिफिन गोठ के साथ सात्विक भोजन व विभिन्न मिठाई तथा नमकीन की स्टाल्स लगाई गई। भक्तों के दर्शनार्थ पांचवीं रोड से बिना शुल्क सिटी बसों का संचालन भी किया गया।