अतिरिक्त जिला कलक्टर रहे बायतु दौरे पर
। पौधारोपण एवं विभागीय कार्यों की करी समीक्षा बालोतरा, 08 जुलाई। ओम प्रकाश गोदारा :-अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने सोमवार को उपखंड बायतु का दौरा किया।इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माधासर, उप स्वास्थ्य केन्द्र माधासर, ग्राम पंचायत माधासर एवं तहसील बायतु कार्यालय का निरीक्षण किया।उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माधासर का निरीक्षण कर पौधरोपण की जानकारी प्रधानाचार्य रुपाराम सारण द्वारा प्राप्त की। उन्होंने आवंटित लक्ष्य के अनुरूप पौधारोपण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में पौधारोपण से शेष रहे पौधों को रोपित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौधरोपण किए गए सभी पौधों का जियो टेगिग पोर्टल पर अपडेट करें। इस वर्ष नव प्रवेशित छात्र छात्राओं की संख्या 40 रही। जिस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिए ताकि नव प्रवेशित छात्र छात्राओं की संख्या में अपेक्षित वृद्धि हो।निरीक्षण के दौरान माधासर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र एवं ग्राम पंचायत कार्यालय बंद पाए गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने उच्चाधिकारियों को विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए।इसी क्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बायतु तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी बकाया कार्यों को प्राथमिकता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरा करें ताकि आमजन को राहत मिल सके। संपर्क पोर्टल एवं जनसुनवाई के प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें ताकि उन्हें दुबारा ना आना पड़े। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका एवं कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।