आपदा प्रबंधन एवं बचाव कार्यों के लिए निर्देश जारी
टॉप न्यूज
आपदा प्रबंधन एवं बचाव कार्यों के लिए निर्देश जारी
। जोधपुर, बुधवार धीरेन्द्र भाटी:-प्रभारी आपदा एवं जिला कलक्टर प्रबन्धन गौरव अग्रवाला द्वारा मानसून एवं वर्षा ऋतु में संभावित दुर्घटनाओं की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए आपदा प्रबंधन के तहत विभिन्न विभागों को निर्देश जारी किए है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों कम्पनी के अधीन रोड़ एवं रोड़ साईड कार्यरत विकास कार्याे जैसे (नाला निर्माण, सड़क निर्माण, खुदाई आदि) का निरीक्षण कर मौके पर माल एवं जनहानि से बचाव के लिए समस्त आवश्यक सुरक्षा उपाय करना सुनिश्चित करने के निदेश दिए है तथा उन्होंने निर्देश दिए है कि सभी जैरकार विकास कार्यों पर संभावित दुर्घटनाओं से बचने के लिए खुले नालों को बन्द किया जावे, मौके पर बैरिकेडिंग एवं वार्निंग साईन लगाई जावे एवं रात्रिकालीन दुर्घटना से बचने के लिए रिफ्लेक्टर का प्रयोग किया जावे। उन्होंने सुरक्षा उपायों के बिना इन सभी कार्याे को किसी भी सूरत में ना करने के निर्देश दिए है ताकि किसी भी होने वाली आपदा से बचा जा सके।उन्होंने सभी विभागों को इन सभी कार्यों की सूची एवं उनकी सुरक्षा व्यवस्था का प्रमाण पत्र कार्यालय जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन) में जमा करवाने के लिए भी निर्देश दिए है।