सूरसागर को भय मुक्त कर , पत्थरबाजों के घर प्रतिष्ठान पर बुलडोजर कार्यवाही से बनी रहेगी शहर की अपनायत – सर्व हिन्दू समाज
समाज
- सूरसागर को भय मुक्त कर , पत्थरबाजों के घर प्रतिष्ठान पर बुलडोजर कार्यवाही से बनी रहेगी शहर की अपनायत – सर्व हिन्दू समाज
“सूरसागर के सर्वसमाज में संतो के साथ दिया ज्ञापन कहा अब क्षेत्र में पूर्ण शान्ति के लिए हो ठोस कार्यवाही “जोधपुर ।धीरेन्द्र भाटी:- सूरसागर में हुए उपद्रव से क्षेत्र के लोगो का जीना मुहाल हो गया है । सुबह पुरूष काम पर जाए तो भी पीछे परिवार की सुरक्षा का भय सताता ही रहता है । ऐसे में अब बहुत हो गया सूरसागर जैसी पवित्र भूमि को जिहाद व पत्थरबाजों उपद्रवियों के भय से मुक्त कर शान्ति की स्थापना होनी चाहिए । यह कहना था सूरसागर के सर्व समाज के प्रतिनिधित्व करने वाले समाज प्रमुखों का ।सूरसागर उपद्रव के बाद सोमवार को क्षेत्र में रहने वाले सर्व समाज के लोग पुलिस कमिश्नर व जिला कलेक्टर से मिल ज्ञापन देकर अपनी मांग रखते हुए कड़ी कार्यवाही के साथ पूर्ण शान्ति के लिए उपद्रव के दोषियों पर बुलडोजर कार्यवाही करने की मांग रखी । प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व सूरसागर बड़ा रामद्वारा के सन्त कल्याणदास ने कहा कि क्षेत्र में चल रही अवैध मीट की दुकानें व चाय की थडिया जो रात भर खुली रहती है। उन पर कार्यवाही होनी चाहिए । सूरसागर महल के पीछे ईदगाह से रास्ता निकालने पर खाली भूमि पर अतिक्रमण की मंशा है जिसे नाकाम कर बन्द होना चाहिए ।सर्व समाज के ज्ञापन में माली , वाल्मीकि , मेघवाल , भील , रावणा राजपूत , जाट , प्रजापत , राजपुरोहित , ब्राह्मण , सुनार , सैन , कुम्हार , जीनगर , जांगिड़ सहित अन्य समाज प्रमुखों का प्रतिनिधित्व रहा ।संत श्रवणराम महाराज ने बताया कि 15 सूत्री मांगो के ज्ञापन में प्रमुख अतिक्रमण मुक्त सड़क , अवैध निर्माण सब ध्वस्त हो ।हिन्दू मन्दिर के पास सड़को पर झुंड बना कर देर रात तक बैठने वाले असामाजिक तत्वों को हटाया जाए ।दुकानों मकानों पर पथराव करने वाले दोषियों पर बुलडोजर कार्यवाही व जिनके घरों पर बड़ी मात्रा में अब पत्थर मिले पर भी कार्यवाही हो ।सन्तो ने एक स्वर में कहा कि अब बहुत हो गया पुलिस प्रशासन आदि 7 दिन में कठोर कार्यवाही नही करता तक सम्पूर्ण हिन्दू समाज संतो के नेतृत्व में सड़कों पर आकर उग्र आंदोलन करेगा । ज्ञापन में सर्व समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे ।