श्रीमाली ब्राह्मण समाज की महिला मण्डल द्वारा रातीजोगा के गीत गायन का सात दिवसीय शिविर का किया शुभारंभ
धर्म
श्रीमाली ब्राह्मण समाज की महिला मण्डल द्वारा रातीजोगा के गीत गायन का सात दिवसीय शिविर का किया शुभारंभ. जोधपुर। धीरेन्द्र भाटी:-श्रीमाली ब्राह्मण महिला मंडल, फतेह सागर- गुलाब सागर, जोधपुर के तत्वाधान में श्रीमाली ब्राह्मण पंचायत भवन, फतेह सागर मे आज रातीजोगा के गीत गायन का सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया। महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती शारदा श्रीमाली ने बताया की समाज की महिलाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। श्रीमती कामाक्षा त्रिवेदी ने बताया कि शिविर के प्रथम दिवस पर आराधना व्यास द्वारा शिविर में भाग लेने वाली महिलाओं को भैरुजी के गीत गायन का अभ्यास करवाया।
शिविर में श्रीमती पूनम, सुमन, प्रेमलता, सुषमा, मधु, शालिनी, कल्पना, रेखा, चंद्रकला, शारदा, कामाक्षा व आराधना इत्यादि महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया।