श्री पुरबिया प्रजापति कुमार छात्रावास संस्थान की वार्षिक आमसभा
समाज
श्री पुरबिया प्रजापति कुमार छात्रावास संस्थान की वार्षिक आमसभा
रविवार, 30 जून 2024 को श्री पुरबिया प्रजापति कुम्हार छात्रावास पाली रोड झालामंड के सभागार में आयोजित हुई। जोधपुर। धीरेन्द्र भाटी:-रविवार 30 जून 2024 पुरबिया प्रजापति कुमार छात्रावास संस्थान पाली रोड झालामंड जोधपुर मैं आज वार्षिक आम सभा का आयोजन सोहनलाल प्रजापति एवं छात्रावास अध्यक्ष परसराम प्रजापति की अध्यक्षता में हुई। छात्रावास समाज की वार्षिक आमसभा में कुमार समाज ने छात्र-छात्राओं के हित एवं प्रतियोगिकी परीक्षाओं की तैयारी करवाने को लेकर कई प्रभावी निर्णय लिए। अध्यक्ष परसराम प्रजापति एवं सचिव अर्जुन कुमार बनावडिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि इस वार्षिक आमसभा में प्रतिभावान छात्र छात्र सम्मान समारोह 2024 की तारीख तय, वार्षिक आय व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया एवं आगामी प्रस्तावित छात्रावास कार्य योजना के लिए बजट पारित किया गया और साथ ही साथ छात्रावास में नए छात्रों का प्रवेश प्रोग्राम करने की सूचना की की जानकारी विज्ञप्ति एवं समाचार पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से देने, झालामंड में नवीन बालिका छात्रावास का निर्माण कार्य करवाने, पाली रोड स्थित बॉयज छात्रावास भवन की ऊपरी बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू करवाने और एक नई लाइब्रेरी का निर्माण कार्य के साथ-साथ दो नए बड़े हाल बनाने सहित छात्रावास संस्थान में अतिरिक्त 10 किलो वाट का नया सोलर पावर प्लांट इत्यादि लगाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। छात्रावास संस्थान के कोषाध्यक्ष चेतन सिनावड़िया छात्रावास की वार्षिक गतिविधियों को लेकर आगे की जानकारी देते हुए बताया कि छात्रावास संस्थान की ओर से शिक्षा सहायता कोष मैनेजमेंट कमेटी का गठन करने हेतु छात्रावास संस्थान के उपाध्यक्ष सुनील लोदवाल, वार्डन नेनाराम प्रजापत को नोडल संयोजक बनाया गया।छात्रावास सचिव अर्जुन बनावड़िया ने बताया कि आज कि इस विशेष वार्षिक आमसभा में मुख्य संरक्षक मुन्नालाल बटाणिया, संरक्षक दुदाराम चकेणिया, बालकिशन सिंनावड़िया, नैनाराम बनावड़िया, कुमार न्याति समाज के मुख्य संरक्षक सोहनलाल सिंगरवाल, कुमार न्याति अध्यक्ष सोहनलाल सिनावड़िया, समाज कोटवाल पुखराज बटाणिया, पूर्व पार्षद राजकुमार बटाणिया, सरपंच प्रतिनिधि ढ़लाराम तेनगरिया, समाज सलाहकार पुखराज बनावड़िया, सुरेश नागौरी, सहित छात्रावास संस्थान के कमरा दानदाता, भामाशाह, छात्रावास संस्थान के आजीवन सदस्य, संस्थान के वर्तमान एवं भूतपूर्व कार्यकारिणी के साथ-साथ कुमार प्रजापति समाज के जनप्रतिनिधियों इत्यादि की गरिमा में उपस्थित रहे सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। समाज के प्रवचनों द्वारा दिए गए विचार एवं प्रस्तावों को इंद्राज कर पारित किया गया। श्रवण कुमार ऐणिया एवं जीतू नागोरी ने छात्रावास सभागार में आयोजित हुई विशेष वार्षिक आमसभा में कुमार समाज के समस्त पधारे हुए समाज बंधुओ का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया।