संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री ने पंचायत समिति लूणी एवं धवा की साधारण सभा में की शिरकत जन-जन के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध डबल इंजन की सरकार- पटेल
टॉप न्यूज
संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री ने पंचायत समिति लूणी एवं धवा की साधारण सभा में की शिरकत जन-जन के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध डबल इंजन की सरकार- पटेल
। जोधपुर, धीरेन्द्र भाटी:-पंचायत समिति लूणी की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल, बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधान श्रीमती वाटिका राजपुरोहित की अध्यक्षता में संपन्न हुई।धवा पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक पंचायत समिति प्रांगण में प्रधान गोविन्द राम की अध्यक्षता में आयोजित हुई।संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन के कल्याण के लिए संवेदनशीलता एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वंचित वर्गों को आर्थिक संबल प्रदान करते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि 1000 रूपए से बढ़ाकर 1150 रूपए लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा कर दी है। पटेल ने कहा कि राज्य सरकार कृषि एवं किसान कल्याण की योजनाओं को प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि 6000 से बढ़ाकर 8000 कर दी है जिसकी किश्त शीघ्र किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी। अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि समन्वय के साथ जनहित के कार्य प्राथमिकता के साथ करें- पटेल। संसदीय कार्य विधि एवं न्याय मंत्री ने कहा अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि समन्वय एवं सहयोग के माध्यम से जनहित से जुड़े कार्य प्राथमिकता से करें।उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि नवीन राजस्व ग्राम, आरडीएसएस योजना के तहत विद्युत फीडर के मरम्मत एवं नवीनीकरण, सड़कों की मरम्मत एवं नवीनीकरण संबंधी प्रस्ताव भिजवाएं। जल जीवन मिशन की समीक्षा के लिए होगी विशेष बैठक। पटेल ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति एवं अन्य मुद्दों पर क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ धवा एवं लूणी में शीघ्र बैठक बुलाने के लिए निर्देशित किया। अधिकारियों को प्रतिमाह कम से कम 10 औचक निरीक्षण करने के दिए निर्देश। पटेल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फील्ड के सभी कार्मिक कार्यालय समय में अपने कार्यालय में उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे। कार्यालय समय पर अन्यत्र जाने पर सूचना बोर्ड पर चस्पा करके जायेंगे। उन्होंने उपखंड अधिकारी, तहसीलदार,विकास अधिकारी एवं बीसीएमओ को प्रत्येक माह कम से कम 10 औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। पटेल ने राजस्व विभाग को कटानी रास्तों के अतिक्रमण हटाने एवं जोधपुर विकास प्राधिकरण को विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र एवं बिजलीघर की भूमि आवंटन संबंधी प्रकरणों पर समुचित कार्यवाही कर शीघ्र भूमि आवंटित करने के निर्देश दिए। ई मित्र कियोस्क के नियमित निरीक्षण एवं अनियमितता पर सख्त कार्यवाही के निर्देश। पटेल ने कहा कि ई मित्र संचालकों के विरुद्ध निर्धारित शुल्क से अतिरिक्त राशि लेने,सेवा शुल्क का बोर्ड नहीं होने जैसी शिकायतों पर सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में ई मित्र कियोस्क का नियमित निरीक्षण करें।वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री पटेल ने धवा पंचायत समिति परिसरमें वृक्षारोपण किया। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा मानसून प्रारंभ हो गया वृक्षारोपण के लिए सबसे अनुकूल समय है, इसलिए सभी लोग वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। ये रहे उपस्थित। बैठक में उप प्रमुख विक्रमसिंह बिश्नोई, उप प्रधान लूणी जोगाराम बुड़िया, उप प्रधान धवा शेराराम पाबड़,उपखंड अधिकारी लूणी पुखराज कंसोटिया, उपखंड अधिकारी जोधपुर दक्षिण श्री महावीर सिंह, जेडीए उप सचिव श्रीमती कंचन राठौड़, जेडीए उपायुक्त जयपाल सिंह, विकास अधिकारी लूणी कंवरलाल, विकास अधिकारी धवा सुखराम बिश्नोई,तहसीलदार लूणी देवाराम, तहसीलदार झंवर जगदीशकुमार सहित जनप्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।