संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित
टॉप न्यूज
संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित
विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर आमजन के हित के कार्यों को प्राथमिकता के साथ करें पूर्ण- संभागीय आयुक्त। जोधपुर, सोमवार धीरेन्द्र भाटी:- संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा की अध्यक्षता में सोमवार को पेयजल, विद्युत, मौसमी बीमारियों एवं जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति के संबंध में बैठक आयोजित हुई। संभागीय आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर, आमजन के हित के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। बी एल मेहरा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को शिव और चंदन में जीएसएस के लंबित कार्यों को शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिये । मेहरा ने आगामी आँधी तूफ़ान एवं बरसात में विद्युत की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिये । उन्होंने पूरे संभाग में पुराने बिजली के तारों को तुरंत प्रभाव से प्रतिस्थापित किए जाने के निर्देश दिये ।बैठक के दौरान संभागीय आयुक्त ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को पेयजल के अवैध कनेक्शनों के विरूद्ध कार्यवाही को जारी रखे जाने के निर्देश दिये । उन्होंने संभाग में संचालित जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्तापूर्वक एवं निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये । संभागीय आयुक्त मेहरा ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को संभाग में संचालित गौशालाओं में पर्याप्त छाया, पानी, चारा एवं दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये । उन्होंने पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये । संभागीय आयुक्त ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से आमजन के लिये उपलब्ध करवाई जा रही चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि वे जिले के सार्वजनिक एवं निजी अस्पतालों का नियमित रूप से निरीक्षण करें। मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिये विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने मौसमी बीमारियो की स्तिथि की समीक्षा की । इस अवसर पर संभागीय मुख्य अभियंता (राराविप्रनि) सुधीर जैन, अधीक्षण अभियंता(राराविप्रनि) ए.आर.कुरैशी, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जे. के. करवा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल विभाग नक्षत्र दान चारण, संभागीय मुख्य अभियन्ता जोधपुर संभाग जोधपुर डिस्कॉम पी.एस.चौधरी, अतिरिक्त निदेशक डॉ एस.एस. नागौरी, उपनिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ सुनील बिष्ट, अधीक्षण अभियंता सीईपी पीएचईडी हिमांशु गोयल उपस्थित रहे ।