E-Paperhttps://newsjanawaz.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

प्रजापति समाज के विशेषज्ञों ने बताया कि 10वीं 12वीं करने के बाद छात्र-छात्राओं का करियर को लेकर गोल सेट होना चाहिए-डा० डीआर प्रजापति

टॉप न्यूज

प्रजापति समाज के विशेषज्ञों ने बताया कि 10वीं 12वीं करने के बाद छात्र-छात्राओं का करियर को लेकर गोल सेट होना चाहिए-डा० डीआर प्रजापति।जोधपुर।धीरेन्द्र भाटी:- रविवार श्री पुरबिया प्रजापति (कुमार) छात्रावास संस्थान झालामंड चौराहा जोधपुर की ओर से आज रविवार को प्रातः 10:00 बजे कुमार समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से कुमार समाज का कैरियर गाइडेंस शिविर का आयोजन किया गया। झालामंड स्थित प्रजापति कुमार छात्रावास में जिला स्तरीय कैरियर गाइडेंस सिविल एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट हेल्थ एवं हाइजीनिक सहित अनेक विषयों पर मोटिवेशनल टिप्स दिए गए। छात्रावास संस्थान के अध्यक्ष परसराम प्रजापति एवं कार्यक्रम संयोजक, पुखराज प्रजापति ने शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस कैरियर मार्गदर्शन सिविल के दौरान कक्षा आठवीं से 12वीं के साथ-साथ विश्वविद्यालय स्तर की पढ़ाई एवं प्रतियोगिकी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्रा सम्मिलित हुए जिनको अलग-अलग स्तर पर संस्थान द्वारा टीम में बनाकर जानकारी दी गई। आज के इस करियर गाइडेंस शिविर में डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर दौलतराम प्रजापति साइकोलॉजिस्ट, डॉक्टर नरेंद्र प्रजापति-चिकित्सा अधिकारी, यूको बैंक जयपुर से पप्पूराम सिनावड़िया, और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरानाडा से राकेशकुमार प्रजापति (लेक्चरार-हिंदी), सिविल सर्विसेज की तैयारी कराने वाले लेक्चर भीयाराम प्रजापत-नई दिल्ली, छात्रावास के वार्डन नेनाराम प्रजापत, गुरु-कृपा सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोधपुर के निदेशक सुनील लोदवाल इत्यादि में अपने-अपने क्षेत्र अनुसार छात्र-छात्राओं को सिविल सर्विसेज, इंजीनियरिंग, नीट, विधि एवं न्याय, क्षेत्र के साथ-साथ बैंकिंग एवं अनेक विषय के विशेषज्ञों की उपस्थिति में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। छात्रावास के उपाध्यक्ष सुनील लोदवाल ने 10वीं 12वीं के बाद किस सेक्टर में जाने कौन से सब्जेक्ट में रुचि क्या-क्या फायदे सरकारी नौकरी की तैयारी सहित कंपटीशन एग्जाम एवं अनेक प्रकार की जानकारियां प्रदान करते हुए हेल्थ एवं हाइजीनिक, नेशनलिटी डेवलपमेंट कम्युनिकेशन स्किल इत्यादि के बारे में व्याख्यान लेते हुए छात्र-छात्रा

प्रजापति समाज के विशेषज्ञों ने बताया कि 10वीं 12वीं करने के बाद छात्र-छात्राओं का करियर को लेकर गोल सेट होना चाहिए-डा० डीआर प्रजापति
प्रजापति समाज के विशेषज्ञों ने बताया कि 10वीं 12वीं करने के बाद छात्र-छात्राओं का करियर को लेकर गोल सेट होना चाहिए-डा० डीआर प्रजापति

ओं को मोटिवेट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!