नुगा बेस्ट ने मनाया अपना 22 वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया
देश-विदेश
नुगा बेस्ट ने मनाया अपना 22 वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया जोधपुर.चित्रेश बोहरा:- 22 वें स्थापना दिवस पर नुगा बेस्ट के जनरल मैनेजर दुर्गेश यादव ने जोधपुर आकर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर 115 देशों में स्पाइनल मैनेजमेंट की सुविधाएं नुगा बेस्ट प्रदान कर रहा है एवं पिछले सात वर्षों से ब्रांड ऑफ द इयर का दुनिया के बेस्ट प्रोडक्ट के अवार्ड को प्राप्त कर रहा है जो सभी को स्वस्थ रखेगा। नुगा बेस्ट के एरिया मैनेजर गजेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि जोधपुर में नुगा बेस्ट 8 वर्ष से अधिक समय से अपनी निरन्तर निशुल्क सेवाएं दे रहा है अब जोधपुर में भी इसी वर्ष दूसरा बेस्ट हाउस बीजेएस में खुल गया है जोधपुर बेस्ट हाउस पाल लिंक रोड प्रभारी टीना चंदेल बताती है कि आज बाईसवें स्थापना दिवस पर पूरा नुगा परिवार उत्साह से ढोल थाली व फूल मालाओं से जनरल मैनेजर दुर्गेश यादव का स्वागत व अभिनन्दन करने पहुंचा एवं उनसे केक कटवाया। नुगा बेस्ट की एंजिल्स खुशबू भटी, सुमन, दुर्गा, मन्नत ,अनन्या ,देविका ,प्रियंका, नीतू ,भरत सिंह ने परिवार के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए पूरी व्यवस्था को बनाए रखा। परिवार के गणमान्य सदस्यों में पी एम सिंघवी ,मोहन सिंह, कन्हैयालाल, देवाराम, वी के त्यागी, हिंगलाज ,विश्राम ,दुर्गा कंवर, आनंद कल्ला एवं रामजी व्यास सहित लगभग दो सो सदस्य उपस्थित रहे ।