निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर
जोधपुर।धीरेन्द्र भाटी:-अरुणोदय हस्तरेखा ,कुंडली एव वास्तु शोध संस्थान की अध्यक्ष सपना सारस्वत ने बताया की जोधपुर मे ज्योतिष परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।जिसमे कुंडली,हस्तरेखा,वास्तु संबंधित परेशानियों का समाधान किया जायेगा।यह शिविर पूर्णतया निशुल्क होगा।जातक अपनी भूतकाल वर्तमान और भविष्य से संबंधित प्रश्नो का उतर ले सकेंगे ।सारस्वत ने बताया की इसमें जातक सिर्फ दो प्रश्न हि पूछ सकते है। यह निशुल्क सुविधा अरुणोदय कार्यालय के प्रधान ऑफिस 14 सेक्टर हाउसिंग बोर्ड मे दिनाक 16 जून को रखी गयी है । देश की प्रसिद ज्योतिषाचार्या सपना सारस्वत द्वारा हस्तरेखा,कुंडली और वास्तु का परामर्श दिया जायेगा । जोधपुर की जनता इसका लाभ लेने के लिए कार्यालय मे फोन करके अपना नाम पंजीकरण करवा सकते है जातको की संख्या सीमित रखी गयी है इसलिए रजिष्ट्रेशन करवाना आवश्यक होगा। कार्यालय 8949179101