नाबालिग की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, एक गिरफ्तार
क्राइम
नाबालिग की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, एक गिरफ्तार :एक साथ से था फरार, 4 जिलों में दबिश देकर पुलिस ने दबोचा। आरोपी एक साल से फरारी काट रहा था। गिड़ा/बालोतरा :- बाड़मेर प्रभारी भंवरलाल बरवड़ नाबालिग का पीछा कर छेड़छाड़ और फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले आरोपी को बालोतरा जिले की गिड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी एक साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए चार जिलों में दबिश दी। पुलिस के अनुसार गिड़ा थाने में एक पीड़ित ने 18 जून 2023 को रिपोर्ट देकर दी थी। उसकी नाबालिग पुत्री का लगातार पीछा कर नाबालिग पुत्री को बदनाम करने की नीयत से उसके फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दिए। पुलिस ने रिपोर्ट पर पोक्सो सहित अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस घटना स्थल का मौका मुआयना किया। युवक की तलाश शुरू की। गिड़ा थानाधिकारी देवाराम के मुताबिक जांच में आरोपी चुनाराम उर्फ सुनील पुत्र टीकमाराम निवासी आलाणियों की ढाणी, बांदरा, नागाणा बाड़मेर के खिलाफ जुर्म प्रमाणित होने पर आरोपी की तलाश बाड़मेर, बालोतरा, सांचौर और जोधपुर चार जिलों में की गई। टीम ने आरोपी के संभावित ठिकानों कवास, बायतु सहित दर्जन भर गांवों में दबिश दी। आखिरकार पुलिस ने आरोपी चुनाराम उर्फ टीकमाराम को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। टीम में हैड कॉन्स्टेबल गुमाननाथ, कॉन्स्टेबल बांकाराम, शेम्भूराम शामिल रहें।