महिला आई टी आई, जोधपुर में ‘विकसित भारत 2047’ की तर्ज पर विकसित राजस्थान 2047 के लिये कार्यशाला आयोजित
टॉप न्यूज
महिला आई टी आई, जोधपुर में ‘विकसित भारत 2047’ की तर्ज पर विकसित राजस्थान 2047 के लिये कार्यशाला आयोजित
जोधपुर, मंगलवार।धीरेन्द्र भाटी:- ‘विकसित भारत 2047’ की तर्ज पर विकसित राजस्थान 2047 के डाक्यूमेन्ट तैयार करने के लिये दो दिवसीय कार्यशाला महिला आई. टी. आई. जोधपुर में आयोजित हुई। जिसका उद्घाटन प्राविधिक शिक्षा निदेशालय जोधपुर के निदेशक नरेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।
विकसित राजस्थान 2047 के डाक्यूमेन्ट तैयार करने के लिये कॉर्डिनेटर व संयुक्त निदेशक पवन कुमार छाबड़ा ने बताया कि राजस्थान की सरकारी आई.टी.आई. के जयुपर संभाग के संयुक्त निदेशक शशिकान्त शर्मा, उप निदेशक निरज माथुर, बीकानेर संभाग के संयुक्त निदेशक प्रखर चतुर्वेदी, जोधपुर सभाग के संयुक्त निदेशक गौरीशंकर नायक, उदयपुर संभाग के संयुक्त निदेशक अनिल त्रिवेदी, भरतपुर संभाग के संयुक्त निदेशक सुगरसिंह मीणा, आदि ने अपने दल के साथ उपस्थित रहकर अपने-अपने क्षेत्र की सरकारी आई.टी.आई में तकनीकी शिक्षा में प्रवेश, प्रशिक्षण, परीक्षा, स्वरोजगार के लिये सक्षम बनाने में आने वाली समस्याओं पर चर्चा कर विकसित राजस्थान 2047 के डाक्यूमेन्ट तैयार किये गये।
श्री छाबडा ने बताया कि तैयार डाक्यूमेन्ट शीघ्र ही निदेशालय स्तर पर अन्तिम रूप देकर राज्य सरकार को भिजवाये जायेंगे। मंगलवार को कार्यशाला के समापन पर संस्थान के सहायक निदेशक दिनेशकुमार गौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।