MBBS स्कोलर लोकेंद्र कुमार सिंह धनदे को श्रद्धांजलि अर्पित की
टॉप न्यूज
MBBS स्कोलर लोकेंद्र कुमार सिंह धनदे को श्रद्धांजलि अर्पित की। रिपोर्ट:-भंवरलाल बरवड़:- दिनांक 15 जून 2024 को श्रीमान गणेशाराम जी बुनकर (व.अ. समदड़ी) जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी संघ(अजाक) जिला बालोतरा,श्रीमान नितेश जी आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, कल्याणपुर से मास्टर भोमाराम बोस प्रदेश महामंत्री(संगठन) भारतीय दलित साहित्य अकादमी राजस्थान प्रदेश,बायतू से श्री मोहब्बता राम जी पूनड़ सेवानिवृत्त शिक्षक एवं समाज सेवी एवं श्री दिलीप कुमार जी सेजू(निम्बला) कॉन्स्टेबल राजस्थान पुलिस बाड़मेर ने हरसाणी गाँव जाकर MBBS स्कोलर दिवंगत लोकेंद्र कुमार सिंह धनदे को श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा शोकाकुल एडवोकेट श्री अमित जी धनदे व उनके पिताजी,बड़े पिताजी,चाचा जी,भाइयों को दुःख की इस घड़ी में सांत्वना दी। एडवोकेट अमित जी धनदे ने बताया कि उन्हें आशंका है कि उनके पुत्र दिवंगत लोकेंद्र को सहपाठियों द्वारा अत्यधिक टॉर्चर किया गया जिस कारण उसे आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ा। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश जी आर्य को बंगलुरू(कर्नाटक) में दर्ज fir, पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य रिपोर्ट्स बताई। परिवार में बहुत गमगीन माहौल बना हुआ है। एडवोकेट धनदे ने बताया कि उनकी पुत्री का भी इस वर्ष नीट(NEET) परीक्षा में 503 अंक आए हैं लेकिन वे अब उन्हें MBBS करवाना नहीं चाहते हैं। साथ ही उनके परिवार के 4-5 लड़के सीकर में NEET व ZEE-MAIN की तैयारी कर रहे हैं। वे बच्चे भी बहुत निराश व हताश हो गए हैं। एक साधारण किसान,मजदूर अपने पसीने की कमाई से अपने बच्चों का भविष्य संवारने के लिए सारा जीवन दांव पर लगा देते हैं और उसके बाद जब उच्च शिक्षण संस्थानों में इस प्रकार की घटना घटित होती है तो उनके पास रोने के अलावा कोई सहारा नहीं बचता है। आज मैंने व मेरे परिवार ने एक घर के चिराग को खो दिया। लेकिन मैं सभी से अनुरोध करता हूँ कि आप बच्चों को इतना फौलादी बना दें ताकि वह ऐसे अवांछित लोगों का डटकर मुकाबला कर सकें। जानकारी के लिए बता दें कि दिवंगत लोकेंद्र कुमार सिंह सुपुत्र एडवोकेट श्री अमित जी धनदे निवासी हरसाणी (शिव) जिला बाड़मेर जो कि अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज, बंगलुरू(कर्नाटक) का MBBS प्रथम वर्ष का स्टूडेंट था। जो बहुत ही इंटेलिजेंट व अनुशासित लड़का था।
पुनः दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि।।🙏🙏