कुमार समाज की रक्तदान शिविर में 251 यूनिट एकत्रित किया
समाज सेवा
कुमार समाज की रक्तदान शिविर में 251 यूनिट एकत्रित किया
l
जोधपुरधीरेन्द्र भाटी:- रविवार को आयोजित हुए कुमार समाज के रक्तदान शिविर में 251 यूनिट संगहित किया गया रक्तदान के संयोजक रामेश्वर लाडवाण व नवीन घोडेला ने बताया की राकेश जी बागरेचा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया आयोजन में संत श्री अमृत राम जी महाराज ने युवाओं को इस रक्तदान शिविर में रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया तथा सभी रक्तदाताओं को उनके इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया रक्तदान शिविर में प्रदीप कुमार प्रजापति कुलपति आयुर्वेद विश्वविद्यालय डॉ राजेश कुमावत विभागाध्यक्ष होम्योपैथिक विश्वविद्यालय एवं श्री कैलाश सहाय नागा एडीएम महानगर जोधपुर नेभी रक्तदान किया
शिविर संरक्षक राकेश बागरेचा ने बताया कि इस शिविर में राजस्थान सरकार के मंत्री जोगाराम पटेल, जसवंत सिंह बिश्नोई विधायक देवेंद्र जोशी अतुल भंसाली भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेश जोशी व अन्य सभी राजनीतिक क्षेत्र के पदाधिकारीने शिविर की सराहना की
शिविर सहयोजक ललित हलवाल व प्रमोद भदाणीया ने बताया कि समाज में रक्तदान के प्रति भारी उत्साह रहा व सभी ने उत्साह के साथ रक्तदान किया रक्तदान में विभिन्न रक्त बैंकों ने 251 यूनिट रक्त एकत्रित किया जिसमें MDM ने 75 यूनिट MGH ने 43 यूनिट उम्मेद ने 55 युनिट और एम्स में 22 यूनिट तथा रोटरी ने 56 युनिट रक्त एकत्रित किया
शिविर सहसंयोजक अर्जुन रोपीया व विशाल गोयल ने बताया कि शिविर को सफल बनाने हेतु जितेंद्र बोरावड, धनराज टाक, हेमराज मालवीय, गणपत छापरवाल, रमेश गोयल, अमित सिंघाटीया, ओमप्रकाश भोभरीया, नितेश शंखवाया, प्रशांत चांदोरा, नरेंद्र लिम्बा, अनिल घोड़ेला, लक्ष्मण भोभरीया ,धर्मेंद्र गुड़िया, जितेंद्र मावर, विजय क्रीता, धर्मेंद्र संखवाया, कमलेश बागरी, शिव प्रकाश भदाणीया, अभिमन्यु मंगल, संदीप मंगल, हिमांशु मंगल, पंकज घोड़ेला, मदन घोडावड़, हुकमाराम सिंघाटीया, जयप्रकाश बोरावड, भवराराम कुमावत, ओमप्रकाश चांदोरा, इत्यादि ने सहयोग किया
शिविर संरक्षक राजेश मंगल बाबूलाल रोपीया में बताया कि इस रक्तदान शिविर में 28 दंपतियों (पति-पत्नी )ने संयुक्त रक्तदान किया एवं रक्तदान शिविर में सभी सदस्यों और रक्तदाताओं एवं अतिथियों का धन्यवाद किया और आगामी वर्ष के रक्तदान शिविर के लिए शुभकामनाएं दी