कृषि महाविद्यालय बायतु में विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर कार्यक्रम हुआ
देश-विदेश
कृषि महाविद्यालय बायतु में विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर कार्यक्रम हुआ
। बायतु-ओमप्रकाश गोदारा:-कार्यक्रम आयोजक डॉ. दुर्गा प्रसाद, सहायक अधिष्ठाता, छात्र कल्याण की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर डॉ. प्रसाद ने इस कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य और छात्रों के स्वास्थ्य और जीवन में खाद्य सुरक्षा के विभिन्न आयामों के महत्व पर जानकारी दिया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ जसवंत कुमार रेगर, सहायक अध्यापक ने विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस-2024 पर डिजिटल माध्यम से खाद्य सुरक्षा को सभी लोगों के लिए सुरक्षित बनाए रखने में योगदान और बेहतर, स्वस्थ व सुरक्षित भोजन सभी को मिले इस के बारे में प्रस्तुति द्वारा जानकारी प्रदान की और तत्पश्चात विद्यार्थियों के लिए विश्व खाद्य सुरक्षा आधारित एक आनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें कृषि स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र हिमांशु मीणा ने सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सीमा यादव, सहायक अध्यापक, ने किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. अशोक कुमार मीणा और डॉ. अभितेज सिंह शेखवात तथा अन्य अशैक्षणिक स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे। मदन मोहन कुमावत के निर्देशन में सफलतापूर्वक मनाया गया।