जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई आयोजित
उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करें:- जिला कलक्टर जोधपुर,सोमवार।धीरेन्द्र भाटी:- जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने पीसीटीएस पोर्टल पर आरसीएच इंडिकेटर्स की अद्यतन प्रगति जानी और एएनसी पंजीकरण, टीकाकरण एवं संस्थागत प्रसव के डाटा अपडेटशन करने के निर्देश दिए।विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रक्रियागत बाधाएं दूर करें, न्यूनतम प्रगति वाले ब्लॉक्स का चिन्हीकरण कर एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर प्रगति सुनिश्चित करें। साथ ही सभी ब्लॉक्स में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग एवं चिकित्सा विभाग समन्वय करके आवश्यक प्रगति सुनिश्चित करें। जहां डाटा एंट्री ऑपरेटर नहीं वहां पर शीघ्र ऑपरेटर नियुक्त कर डाटा अपडेटशन का कार्य पूर्ण करें।
श्री अग्रवाल ने जिले के चिकित्सा संस्थानों के आधारभूत अवसंरचना एवं भूमि आवंटन संबंधी प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा । जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना की प्रथम एवं द्वितीय किश्त,एनसीडी कार्यक्रम और आयुष्मान कार्ड ईदृकेवाईसी की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थान उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करें। अल्ट्रा साउंड, एक्स रे उपकरणों एवं चिकित्सकों की उपलब्धता के आधार पर चौपासनी एवं ओसियां चिकित्सा संस्थानों को कार्य व्यवस्थार्थ शीघ्र मशीन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान
मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ धीरज कुमार सिंह ने 23 से 25 जून को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को अभियान के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ये रहे उपस्थित
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहर डॉ. सुरेंद्रसिंह शेखावत, सीएमएचओ ग्रामीण डॉ. प्रताप सिंह एवं समस्त बीसीएमओ एवं सीएचसी प्रभारी उपस्थित रहे।