जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी
आकाश इंस्टीट्यूट के 8 स्टूडेंटस टॉप 100 में राजस्थान से आकाश इंस्टीट्यूट के उज्जवल सिंह ने ऑल इंडिया रैंक 95 हांसिल कर रचा इतिहास। जोधपुर.चित्रेशबोहरा:-.जेईई एडवांस का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया गया। आकाश इंस्टीट्यूट ने जेईई मेन्स के बाद एडवांस में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।जारी हुए रिजल्ट में आकाश इंस्टीट्यूट के 8 क्लासरूम स्टूडेंट्स ने टॉप 100 में अपनी जगह बनाई है।राजस्थान से आकाश इंस्टीट्यूट के उज्जवल सिंह ने ऑल इंडिया रैंक 95 हांसिल कर इतिहास रच दिया। उज्जवल आकाश इंस्टीट्यूट में 4 ईयर क्लासरूम स्टूडेंट हैं। उज्जवल से बात करने पर उनक कहना था की आकाश की टेस्ट सिरिज और ओवरऑल स्टडी मेटरियल बहुत ही अच्छा है, यहां फैकल्टी बहुत सपोर्टीव है। उज्जव ने जेईई की तैयारी करने वाले स्टूडेट के लिए मैसेज भी दिया है की आप अपनी पढाई को कंसिसटेंस रखे और टीचर्स से जितना हो सके डाउट पूछे । टॉप 100 से आकाश इंस्टीट्यूट के 8 स्टूडेंट। टॉप 100 से आकाश इंस्टीट्यूट के 8 स्टूडेंट ने ऑल इंडिया रैंक में अपनी जगह बनाई है जिसमें ऋषि शेखर शुक्ला ने 25 वीं, कृष्णा साई शिशिर ने 67 वीं, अभिषेक जैन ने 78 वीं, हार्दिक अग्रवाल ने 93 वीं, उज्जवल सिंह ने 95 वीं और रचित अग्रवाल ने 98 वीं रैंक अर्जित की है। आकाश इंस्टीट्यूट राजस्थान की सभी ब्रांच में रविवार शाम को जेईई एडवांस के रिजल्ट के मौके पर स्टूडेंट्स और फैक्लटी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा भी किया। काउंसलिंग अपडेट जेईई एडवांस में पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में कुल 1 लाख 80 हजार 200 स्टूडेंट्स बैठे थे। जेईई- एडवास का रिज्लट जारी होने के बाद आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली काउंसलिंग (JOSSA) 10 जून से शुरू होगी। यह काउसलिंग 10 जून 26 जुलाई के बीच में 5 राउंड में होगी। काउसलिंग में स्टूडेंट्स को 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी और 35 जीएफटीआई सहित 116 कॉलेजों की 700 से अधिक कॉलजेज ब्रांचेज को प्राथमिकता के घटते क्रम में भरना होगा।ऐसा रिजल्ट कोई एक दिन की और किसी एक की मेहनत का नहीं, इसमें स्टूडेंट, फैकल्टी, पैरेंटस सभी की कड़ी मेहनत शामिल है सभी फैकल्टी, पैरेंटस और स्टूडेट को बहुत बहुत बधाई दी