E-Paperhttps://newsjanawaz.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

जाली भारतीय मुद्रा बनाने की मशीननरी व 28400 रूपये के नकली नोट के साथ मुल्जिम गिरफ्तार

क्राइम रिपोर्ट

जाली भारतीय मुद्रा बनाने की मशीननरी व 28400 रूपये के नकली नोट के साथ मुल्जिम गिरफ्तार

जाली भारतीय मुद्रा बनाने की मशीननरी व 28400 रूपये के नकली नोट के साथ मुल्जिम गिरफ्तार
जाली भारतीय मुद्रा बनाने की मशीननरी व 28400 रूपये के नकली नोट के साथ मुल्जिम गिरफ्तार

। धीरेन्द्र भाटी:-जोधपुर-पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने बताया आज रविवार को अति.पुलिस अधीक्षक भोपालसिंह लखावत के नेतृत्व में नकली नोट बनाने की आसूचना अमानाराम सउनि. जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण द्वारा एकत्रित की जाकर मुलजिम को मय मशीनरी व नकली नोट के साथ गिरफतार करने के लिये थानाधिकारी औसियां राजेश कुमार गजराज के साथ आसूचना के आधार पर बाबूराम पुत्र धोकलराम बागड़वा विश्नोई निवासी – बागड़वा की ढ़ाणी, महादेव नगर, चिराई पुलिस थाना औसियां के रहवासी मकान में दबिंश दी गयी तो वहॉं पर बड़ी मात्रा में नकली नोट बनाने की सामग्री यथा स्कैनर मय रगीन प्रिन्टर, कागज की रीम, कागज व कट्टर आदि मिले साथ में 500 रूपये के 56 नोट व 200 रूपये के 02 नोट कुल 28400 रूपये जिस पर पुलिस टीम द्वारा कब्जा पुलिस लिया जाकर मुलजिम बाबूराम पुत्र धोकलराम बागड़वा विश्नोई निवासी – बागड़वा की ढ़ाणी, महादेव नगर, चिराई पुलिस थाना औसियां को गिरफतार कर पूछताछ की गयी तो बताया कि कि मैं महाराष्ट्र में गैस वितरण का कार्य करता था, इस धन्धे में मेहनत काफी थी और रूपये कम थे और मैं जल्दी से जल्दी अमीर बनना चाहता था। मैने सोशल मीडिया पर नकली नोट बनाने की बात पढ़ी और मैने मैने यूट्युब पर नकली नोट बनाने की विधि सीखी ताकि जल्दी अमीर बन जाऊ। इससे लिये मैने मध्यप्रदेश के इन्दौर से स्कैनर मय रगीन प्रिन्टर खरीद लिया और नकली नोट बनाने के लिये आवश्यक सामग्री यथा कागज की रीम, कागज व कट्टर आदि खरीद कर मैं गांव आ गया और गांव में नकली नोट बनाने का कार्य प्रारम्भ किया।पुलिस द्वारा उक्त कार्यवाही पर पुलिस थाना औसियां में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।             ………….पुरूस्कृत गठित टीम –  ….                         उक्त तस्कर मुल्जिम को गिरफ्तार करने व आसूचना एकत्रित करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले जिला जोधपुर ग्रामीण की टीम से राजेश कुमार गजराज थानाधिकारी औसियां, अमानाराम सउनि, सेठाराम विश्नोई, किशोर दुकतावा, किशनाराम पूनिया, रविप्रकाश, जस्सी महिला कानि, नाथूराम, रामप्रकाश, घेवरराम, हसराम, रामी म.का., रामनिवास, राजेन्द्रसिंह, मोहनसिंह, बाबूलाल की विशेष भूमिका रही जिन्हें पुरूस्कृत किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!