E-Paperhttps://newsjanawaz.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

ईदुल अज़्हा की देशवासियों को पेश की मुबारकबाद

धर्म

शहर खतीब काजी मोहम्मद तैयब अंसारी व मौलाना मोहम्मद हुसैन अशरफी ने ईदुल अज़्हा की देशवासियों को पेश की मुबारकबाद।                                     पूर्व नरेश गजसिंह की ओर से ईदुल अज़्हा पर मारवाड़ की अपणायत से हुआ पेश इमाम का इस्तकबाल।                                                 जोधपुर ।धीरेन्द्र भाटी:- आध्यात्मिक इस्लामी संस्थान दारूल उलूम इस्हाकिया के मुफ्ती ए आजम राजस्थान शेर मोहम्मद रिजवी व शहर खतीब काजी मोहम्मद तय्यब अंसारी की सरपरस्ती में ईदुल अज्हा की नमाज ईदगाह मस्जिद के पेश इमाम मौलाना मोहम्मद हुसैन अशरफी ने बड़े पुरखुलूस तरीके से अदा करवाई।

ईदुल अज़्हा की देशवासियों को पेश की मुबारकबाद
ईदुल अज़्हा की देशवासियों को पेश की मुबारकबाद

संस्थान प्रवक्ता शौकत अली लोहिया ने बताया कि आध्यात्मिक इस्लामी संस्थान दारूल उलूम इस्हाकिया के मुफ्ती ए आजम राजस्थान शेर मोहम्मद रिजवी ने ईदुल अज्हा के मौके पर अपनी ओर से मुबारकबाद पेश की व तमाम प्रदेशवासियों, सूर्यनगरी जोधपुर व ईदगाहवासियो का शुक्रिया अदा किया। ईदुल अज़्हा के मौके पर लोकसभा प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा, जोधपुर नगर निगम उत्तर महापौर कुन्ती देवड़ा, पूर्व विधायक शहर मनीषा पंवार, जोधपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेश जोषी, ओमकार वर्मा, क्षेत्रीय पार्षद इलियास मोहम्मद, मोहम्मद अतीक, उस्ताद हाजी हमीम बक्ष, पार्षद शहाबुद्दीन, शंकर सिंह मेड़तिया, जिला व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों की मौजूदगी में जोधपुर नगर निगम व जोधपुर पूर्व नरेश गजसिंह की ओर से मारवाड़ की अपणायत की गंगा जमुनी तहजीब की पराम्परा को कायम रखते हुए ईदगाह मस्जिद के पेश इमाम मौलाना मोहम्मद हुसैन अशरफी व शहर खतीब काजी मोहम्मद तैयब अंसारी का गुलपोशी, मारवाड़ी साफा व बधाई संदेश के माध्यम से इस्तकबाल किया गया। ईदुल अज़्हा के मौके पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोेक गहलोत की ओर से मुस्लिम समुदाय के लिये शांति, आपसी सौहार्द, मुहब्बत का पैगाम को नमाज अदायगी के बाद इकबाल खान बैण्डबॉक्स की ओर से पढ़कर सुनाया गया।

मुफ्ती ए आजम राजस्थान ने कहा कि ईदुल अज्हा मुस्लिम भाइयों का एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है, जो त्याग और कुरबानी से जुडा हुआ है। ईदुल अज़्हा के मौके पर आसमानों से बरसाती रहमतों, बरकतों को अपने लिए हासिल करने के लिए आज खुसुसी लोगों की मौजुदगी में ईदगाह मस्जिद के पेश इमाम साहब ने अपने अपने गुनाहों की तौबा करने की दुआओं के साथ बडे इखलास के साथ अल्लाह की बारगाह में इन्तेसारी करते हुए गुनाह की बख्शीश के लिए दुआ की। देश मे अम्नों-चैन, खुशहाली, सौहार्द, आपसी मुहब्बत, भाईचारगी, देश-प्रेम, सद्भावना के साथ बीमारों को सफात, पेरशान हाल की परेशानियों का दूर करने, बेरोजगारों को रोजगार देने, हर इंसान की जायज तमन्नाओं को पूरा करने की दुआ व आपस में भाईचारगी के साथ मिलजुलकर जीवन को जीने और भलाई के काम करने में हम सबकी मदद करें। अल्लाह तआला हमारी हर जायज तमन्नाओं को पूरा करे। आमीन।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!